तालाब पर अवैध रूप से हुए कब्ज़े को प्रशासन ने कराया खाली

279

परशदेपुर (रायबरेली)। छतोह ब्लॉक के ग्रामसभा छतोह में एंटी भूमाफिया के तहत तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ तालाब की ज़मीन पर अवैध कब्जे को ट्रैक्टर चलवाकर मुक्त करवा दिया।

बताते चले कि छतोह ग्रामसभा में परशदेपुर-जायस मार्ग पर गाटा संख्या 759 दर्ज अभिलेख तालाब 1.824 हेक्टेयर में से लगभग 1 हेक्टेयर ज़मीन पर कुछ लोगो ने अवैध रूप से कब्ज़ा करके धान की बुवाई कर दी थी जिसकी शिकायत गांव के कुछ लोगो ने रायबरेली की ज़िलाधिकारी महोदया से किया था।शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने अपने मातहतों को तालाब के अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराने का आदेश दिया।आदेश का पालन करते हुए सलोन तहसीलदार राम कुमार शुक्ला और राजस्व निरीक्षक अदित्यकुमार मौर्य ने अपनी राजस्व टीम और नसीराबाद पुलिस के एसआई मालिक राम की मौजूदगी में तालाब पर अवैध रूप से बोई गई धान की लगभग 1 हेक्टेयर(4 बीघे) ज़मीन को ट्रैक्टर से जुतवा कर खाली करवा दिया।

कार्यवाही के बारे में पूछने पर राजस्व निरीक्षक आदित्य कुमार मौर्य ने बताया कि शिकायत मिली थी कि तालाब की सुरक्षित ज़मीन पर अवैध कब्जा किया गया है जिसका क्षेत्रीय लेखपाल रूपेश चंद्र मौर्य से जांच कराई गई ।शिकायत सही मिलने पर आज उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार कार्यवाही करी गई है।अगर अगली बार किसी ने इस जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करा तो उनके ऊपर मुक़दमा लिखाया जायगा।इस मौके लेखपाल प्रदीप सिंह, दीपक सिंह,कमलेश यादव, पुरषोत्तम , उमेश वर्मा, संदीप यादव, संतोष यादव आदि राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

अनुज मौर्य/शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleडरे नहीं, सहे नहीं का संदेश दिया गया कवच अभियान में
Next articleअधिवक्ताओं पर दर्ज हुए मुकद्में के खिलाफ वकीलों ने की जमकर नारेबजी