ग्राम प्रधान नीलू सिंह का रहा अहम सहयोग अब तक अपने ग्राम सभा मे चार दम्पति जोडे हिन्दू रीति रिवाज से किया विवाह
शाहमऊ तिलोई-शाहमऊ स्थिति मां अष्ट भुजा मंदिर प्रांगण में रविवार को एक जोड़े ने एक दूसरे के साथ रहने की कसमें खाई और सात फेरे लिए। पवित्र नवरात्रि में मां अष्ट भुजा को साक्षी मानकर जोड़ो ने एक दूसरे के साथ जीवन भर साथ रहने का एक दूसरे को बचन दिया तथा दुःख सुख में साथ खड़े रहने की भी बात कही। वहीं ब्राह्मणों की उपस्थिति में विधि विधान से पूरी सादी की रस्मे अदा कराई गई और वर वधू ने एक दूसरे के गले में जयमाला डाल कर सात फेरे लिए।
वहीं यह कार्यक्रम तिलोई प्रमुख कृष्ण कुमार मुन्ना सिंह तथा ग्राम प्रधान नीलू सिंह के द्वारा आयोजित किया गया वहीं अब तक चार जोड़ो की शादी सभी माननीय लोगों ने सम्पन्न कराईं। वहीं प्रधान नीलू सिंह के इस पुनीत कार्य की चर्चा पूरे क्षेत्र में जोर शोर से है। वहीं दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने वाले पप्पू पुत्र राम कुमार पूरे गौहरवान मजरे सराय महेशा जनपथ अमेठी तथा आशा देवी पुत्री गया प्रसाद निवासी बेलवा हसनपुर ने एक दूसरे को अपना जीवन साथी चुना।
शैलेश नीलू रिपोर्ट