तीन बिखरते परिवारों को महिला दरोगा ने एक करवाया

36

अमेठी

मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलम्बन के मद्देनजर रखते हुए तीन परिवारो के आपसी असमंजस को दूर करवाते हुये गले से मिलवाते हुये भेजा घर महिला दरोगा प्रभारी रश्मि यादव

आपको बताते चले की महिला सुरक्षा सम्मान को लेकर सरकार सख्त कदम उठाये है मद्ददेनजर रखते हुये पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक विनोद पान्डे के पर्यवेक्षण मे मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलम्बन के प्रति अमेठी मे महिलाओं एवं बालिकाओ मे सशक्तिकरण का विश्वास बनाने के लिये हर थाने पर महिला दरोगा की तैनाती कर ऱखा है मोहनगंज थाना मे तैनात महिला दरोगा प्रभारी रश्मि यादव अपने अच्छे कार्यशैली से महिलाओं के प्रति चर्चाओ मे रहती है अपने सूझबूझ से अलग अलग तीन परिवारो मे काफी दिनो से चल रहे आपसी असमंजस मतभेद की लिखित शिकायत मिलते ही महिला दरोगा ने परिजनो को सूचित करते हुये थाने पर बुलाकर गहराई से पति पत्नी के विवाद को सुनते हुये विवाद को दूर किया। वह एक साथ रहने की नसीहत दी आपको बता दे की महिला हेल्प डेस्क थाने मे बनने के बाद महिलाओ को बहुत सी परेशानी से निजात मिला वही पर लोगो से बात करने पर पता चला की मोहनगज थाऩा मे तैनात महिला दरोगा रश्मि यादव के वजह से पीडित लोगो को मुख्यालय का चक्कर नही काटना पडता महिला सम्बन्धित समास्यो का त्वरित निस्तारण करने मे बहुत ही माहिर व महिलाओं को बेहद सम्मान बिछडे परिवारो को जोडने मे अहम सहयोग करती है।

शैलेश नीलू रिपोर्ट

Previous articleलायंस क्लब प्रतापगढ़ कोविड टीकाकरण अभियान करवाया गया
Next articleडीएम के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ने आयुष्मान कार्ड पखवाड़े में बनाए जा रहे गोल्डन कार्ड के प्रगति की की समीक्षा