महराजगंज रायबरेली।कोरोना वायरस जैसे भयानक संक्रमण को लेकर एक तरफ जहां पूरा देश आशंकित है वही जिले पर कोरेन्टीन किये गये महराजगंज क्षेत्र के तीन मरीजो मे कोरोना संक्रमण होने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई ।ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी कोरोना वायरस जैसे भयानक संक्रमण से निजात दिलाने के लिए पूरी तरह से तत्पर दिख रही है. कोरोना से संक्रमित पाये गए लोगो के गाँव असनी, अटरा,सलेथू मे घर-घर सर्वे का कार्य कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महराजगंज ने 12 टीम बनाया है, जो सर्वे के दौरान मुख्य रूप से घर-घर जाकर लोगों से यह जानकारी लेंगी कि यदि किसी के घर में किसी को सर्दी, खांसी, बुखार आदि की शिकायत है तो वह अपना नाम लिखवाये. इसके लिए मेडिकल टीम उनके घर पहुंचकर और प्रभावित युवक को जांच करेगी. डॉक्टर राधा कृष्ण ने बताया कि तीनो गाँवो के तीन किलोमीटर के दायरे मे घर-घर सर्वे का कार्य ए एन एम व आशा को लगाकर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि असनी, अटरा ,सलेथू पंचायतों में सर्वे कराने के लिए 12 टीमों का गठन किया गया है।
अशोक यादव रिपोर्ट