महराजगंज (रायबरेली)। उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में तहसील के तीनो विकासखंडों शिवगढ़, बछरावा व महराजगंज ब्लाक के प्रधानों एवं सचिवो की एक संयुक्त बैठक ब्लाक परिसर में आयोजित हुई । भू-विवाद के निपटारे को एक हुई राजस्व व पुलिस के बाद क्षेत्र के लोगो में सोमवार को आयोजित इस बैठक को पुलिस, राजस्व व विकास विभाग में समन्वय स्थापित करने को एसडीएम व सीओ द्वारा अभिनव प्रयोग के रूप में देखा जा रहा ।
इस दौरान बैठक में उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने कहा की ऐसी बैठक प्रत्येक महीने के दूसरे मंगलवार को आयोजित की जाएगी वही सीओ विनीत सिंह ने कहा की समस्याओ की सूची प्रधान के माध्यम से तैयार करा विवादो का त्वरित निस्तारण कराया जाएगा । बैठक में एसडीएम ने वृक्षारोपण को लेकर राजस्व एवं विकास विभाग के समन्वयन पर भी विस्तृत चर्चा की । उन्होने कहा की हरित प्रदेश को संकल्पित मुख्यमन्त्री की वृहत वृक्षारोपण परियोजना का क्रियान्वयन आपसी सहयोग से धरातल पर दिखाई पड़ना चाहिए । निर्देश के तौर पर एसडीएम ने कहा की ग्राम सभा के जमीन की सुरक्षा का प्रथम दायित्व प्रधानों व राजस्व कर्मियों का है तथा सरकारी योजनाओ में सरकारी जमीनो के दुरुपयोग पर अब लेखपालों के साथ साथ सचिवो की जिम्मेदारी भी तय होगी । उन्होने कहा की गांव के चकरोड संबन्धी अथवा भूमि संबन्धी मामले की सूची इकट्टा तैयार कर सभी ग्राम प्रधान दे जिसको पुलिस व चौपाल लगा कर विवाद का त्वरित निस्तारण वही कराया जा सके । इस दौरान क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने कहा की पुलिस व गांव की बीच की प्रमुख कड़ी प्रधान है जिनकी सहभागिता से क्षेत्र में शांति व सुरक्षा बनाई जा सकती है । कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह ने कहा की पुलिस व राजस्व की इस अनूठी पहल का सभी प्रतिनिधि सराहना कर प्रशासन को भरपूर सहयोग देने का आश्वासन देते है । इस मौके पर तहसीलदार विनोद कुमार सिंह, बीडीओ ओमप्रकाश मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य रविराज सिंह, राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज, अनूप बाजपेई, हरीकरन उर्फ गुड्डू सिंह, रामबरन यादव, विनोद यादव, मोहन लाल, सचिव प्रमोद अवस्थी , शिखर शुक्ला, नाहिद अनवर, धर्मेंद्र देव सिंह, विक्रम जैन,मनोज कुमार सहित तीनो विकासखंडो के प्रधान व सचिवगण मौजूद रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट