तुम जो आये जिंदगी में बात बन गई….

75

सलोन,रायबरेली।सामूहिक विवाह के पवित्र बंधन में ग्यारह जोड़ों ने एक-दूजे का हाथ थामा।और अग्नि के सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ रहने का वचन लिया।वहीं बाराती बने कमेटी ने जोड़ों को वर वधू को आशीर्वाद दिया।सामूहिक विवाह का आयोजन सूंची बाजार में स्थित राधा रानी सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित किया गया था।परिणय सूत्र के बंधन में बंधे आरती जोशी संग आकाश, नीलम शर्मा संग महेश शर्मा, आरती साहू संग रामबाबू, लक्ष्मी देवी संग महेश, शांती संग मंजीत, रोशनी संग सचिन, सोनी मौर्य संग राममूरत, मनीषा देवी संग अमरनाथ, मनीषा संग सचिन, बन्दना संग प्रमोद व साधना पटेल संग दिनेश ने एक दूसरे के गले में वर माला डाली।जिसके बाद बारातियों ने फूलों की वर्षा की।सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचे समाजसेवी अमिताभ पांडे व जिला मुख्यालय से व्यापारी नेता बंसत सिंह बग्गा, मुकेश गुप्ता, चन्द्र शेखर रस्तोगी, मोनू अरोडा समेत तमाम लोगो को सम्मानित किया गया।सूंची चौराहे पर आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर एंव कन्या पक्ष के लोगो को ठहरने की व्यवस्था राधा रानी समिति की तरफ कराई गई थी।सुबह 11 बजे बड़ी ही भव्यता के साथ बारात निकली।गाजे बाजे की धुन पर बाराती कार्यक्रम स्थल पहुचे।पंडित बाल गोपाल द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के दौरान दम्पति को अग्नि के सम्मुख सात फेरो का वचन लिया।इस मौके पर कार्यक्रम स्थल पर वर और कन्या पक्ष के साथ भारी संख्या में पहुँचे लोगो ने जीवन के नये सफर की शुरुवात कर रहे 11 जोड़ो को आशीर्वाद देकर कन्यादान किया।इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक व सहयोगी के रूप में श्री राधा रानी सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार चौरसिया, कोषाध्यक्ष दिनेश शंकर शुक्ला, शैलेश सिंह, मदन साहू, राकेश अग्रहरि, गुड्डू कौशल, सुनील सिंह, नितिन सिंह, करम जीत यादव, नीरज पटवा, रिकू शुक्ला, विशाल चंदानी, प्रकाश साहू आदि लोग मौजूद रहे।

अनुज मौर्य /प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleचोरी की 05 मोटर साइकिलों के साथ 02 शातिर मोटर साइकिल चोर गिरफ्तार
Next articleकांग्रेस ने महिला को बनाया अपनी हवस का शिकार