तेज रफ्तार वाहन ने बंदर को मारी जोरदार टक्कर,इलाज के दौरान हुई मौत

31

राष्ट्रीय राजमार्ग 232 स्थित बाल्हेमऊ पुल के पास की घटना

राजेश फौजी ने पेश की मानवता की मिशाल

लालगंज (रायबरेली)! तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बंदर को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बंदर गंभीर रूप से घायल हो गया!मामला राष्ट्रीय राजमार्ग 232 स्थित बाल्हेमऊ पुल के पास का है!गंभीर रूप से घायल बंदर सड़क किनारे तड़प रहा था और जैसे ही यह सूचना राजेश यादव फौजी निवासी पूरे करवती मजरे ऐहार को मिली उन्होंने तत्काल मानवता की मिशाल पेश करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और उस घायल बंदर को अन्य लोगों के सहयोग से अपने आवास ले आए और तत्काल गंभीर रूप से घायल बंदर के इलाज के लिए डाक्टर को बुलाया और उसका उपचार कराया,लेकिन देर रात फौजी की मानवता भी उस बंदर को बचाने में असहाय दिखी!समाजसेवी व मानवता की मिशाल बन चुके श्री फौजी ने बताया कि मुझे देर रात उस वक्त बेहद दुख व कष्ट हुआ जिस वक्त बंदर की इलाज के दौरान मौत हो गई!रविवार की सुबह इसकी सूचना डायर 112 पुलिस व वन विभाग को दी गई!मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की मौजूदगी में बंदर के शव के ऊपर लाल कपड़ा व फूल माला चढाकर अंतिम विदाई देते हुए हनुमान मंदिर के पास वन वनरक्षक महेंद्र कुमार की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया!इस मौके पर शुभम,जितेंद्र कुमार रायल,शल्लू कुशवाहा,शंकर,दीपक आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे!

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleश्री फाउंडेशन के द्वारा बालहेश्वर मंदिर व केलोली में कम्मल वितरण कैम्प संम्पन्न
Next articleधूमधाम से मनाई गई जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती