श्री फाउंडेशन के द्वारा बालहेश्वर मंदिर व केलोली में कम्मल वितरण कैम्प संम्पन्न

26

रायबरेली- श्री फाउंडेशन के द्वारा कम्मल वितरण कैम्प के क्रम में आज लालगंज क्षेत्र के बालेश्वर मंदिर प्रांगड़ में 1000 लोगो को कम्मल वितरित किये गए व केलोली के बर्रुवा प्राइमरी पाठशाला में 500 लोगो को कम्मल वितरित किए गए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्री फाउंडेशन के चेयरमैन श्री मनोज द्विवेदी की धर्मपत्नी श्रीमती सुधा द्विवेदी रही उन्होंने अपने हाथों से निराश्रित कमजोर वर्ग लोगो खासकर विकलांग बृद्ध गरीब लोगों को इस कड़ाके की ठंड में कम्मल वितरित किये उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कमजोर वर्ग के लोगो के लिए यह एक छोटा सा प्रयास है उन्होंने आगे कहा गरीब लोगों की सेवा करके ही प्रभु बालहेश्वर बाबा की कृपा से आज हमे इस लायक बनाया है जिससे हम इन लोगों की सेवा कर सके, आगे भी निरन्तर गरीबो और कमजोर लोगो की सेवा का कार्य जारी रहेगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से रूप से राकेश अवस्थी जिलापंचायत सदस्य खीरो प्रथम झिलमिल महराज आकर्षण द्विवेदी इस्माइल उर्फ भुट्टो जिला पंचायत सदस्य डलमऊ प्रथम अमित द्विवेदी राममोहन शुक्ला संजू द्वीवेदी: राजा शुक्ला संजू द्विवेदी अमित शुकला संगीत प्रधान गुड्डू यादव पूर्व प्रधान संजय सिंह विनय शुक्ला संजू द्वीवेदी: पप्पू द्विवेदी गौरव सिंह राकेश द्विवेदी सर्जन चौधरीआदि लोग उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleकिसान सम्मान समारोह व समरसता भोज का हुआ आयोजन
Next articleतेज रफ्तार वाहन ने बंदर को मारी जोरदार टक्कर,इलाज के दौरान हुई मौत