तो सड़े चने ही कोटेदार ने कर दिया वितरण

233

कोटेदारों द्वारा राशन वितरण में धांधली दिया जा रहा है सड़ा राशन

डलमऊ रायबरेली – केंद्र सरकार गरीबो की मदद के लिये जहां एक ओर कार्ड धारकों को निशुल्क में राशन देने के लिए तमाम तरह के प्रयास व योजनाएं चला रही है।वही कोटेदार के द्वारा ग्रामीणो को सड़ा राशन वितरित किया जा रहा है। जिसका ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कोटेदार पर सड़ा राशन बांटने का आरोप लगाया है।
डलमऊ तहसील क्षेत्र के जलालाबाद मजरे भरसना गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि कोटेदार के द्वारा सड़े राशन (चना ) का वितरण किया जा रहा है ग्रामीण अमरेश पाल, प्रदीप मौर्या, राजन त्रिवेदी, अरुण मौर्य, शिव बहादुर मौर्या, विनयपाल, राजेश दुबे, आदि ने बताया कि कोटेदार कार्ड धारकों को सड़ा राशन (चना ) दे रहे है। जो की पूरी तरह से सड़ चुका है जो (चना) जानवर के भी खाने के लायक नहीं है। जिससे बदबू भी आ रही है। इतनी बदबू आने के बावजूद सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान से ऐसा राशन वितरण किया जा रहा हैं। वही इस संबंध में कोटेदार से बात करनी चाही लेकिन बात नहीं हो सकी। जब इस सम्बंध में पूर्ति निरीक्षक कौमुदी पाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चना गोदाम से ही सड़ा मिला हुआ है दो-तीन ग्राम सभा से इसकी शिकायत मिली है। जिसके लिए कोटेदारों से बता दिया गया है कि उस चने का वितरण ना करें गोदाम से वापस करके दोबारा वितरित करें जलालाबाद मजरे भरसना में जो (चना) वितरण हुआ है। वह पहले ही वितरित कर दिया गया था। कोटेदार ने सड़े राशन की जानकारी नहीं दी थी कोटेदार को बता दिया गया है। कि जिन लोगों में सड़े चने का वितरण किया गया है। उसे वापस कर के सही चने का वितरण किया जाए।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleपुरानी रंजिश में डियूटी पर तैनात रेलवे कर्मचारी को दबंगों ने पीटा
Next articleऔर जब जमीनी विवाद में दो पक्षों में चल गए धारदार हथियार