दबंगों ने कोटा उम्मीदवार को पीटा

68

रायबरेली। जहां उत्तर प्रदेश सरकार आम जनमानस के लिए नई-नई योजनाएं व सब को एक समान नजर से देखने की बात करती है व सबका साथ-सबका विकास के राग अलापती है। पर किसी ओहदे पर बैठे लोग गरीब परिवार के लोगों को उस नजर से देख पाते हैं। ऐसा बहुत कम होता है वही कुछ सरकारी कर्मचारी अपने ओहदे व चंद रुपयों की लालच में असरदार व दबंगों के साथ मिलकर निरीह पर हाथापाई करने पर भी उतर जाते हैं। जिले में ऐसे कई मामले भी आये पर अभी तक सायद किसी अनुसूचित जाति व गरीब परिवार को न्याय मिल पाया हो।
ऐसा ही एक मामला सरेनी थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सतवा खेड़ा तहसील लालगंज का है जहां कोटा आवंटन हेतु कई उम्मीदवारों ने नामांकित किया था जिसमें आपूर्ति निरीक्षक व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा कोटे की दुकान की उम्मीदवार के एक व्यक्ति के साथ अभद्रता व जातिसूचक गाली-गलौज किया गया एवं बुरी तरह मारपीट भी की गई जिसके लिए उम्मीदवार गुड्डू पासी सम्बन्धित थाने में सभी के खिलाफ शिकायती पत्र लिखकर मुकदमा दर्ज करवाना चाहा पर पुलिस द्वारा कोई प्रतिक्रिया न मिलने से पीडि़त व्यक्ति ने जिले के आला अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार दोनों अधिकारियों मैं आपको निरीक्षक व ग्राम विकास अधिकारी सहित दबंगों का किला नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने गया तो पुलिस द्वारा उसे भगा दिया गया। ग्रामसभा फतवा खेड़ा विकासखंड क्षेत्र व थाना सरेनी जिला रायबरेली में उचित दर की दुकान के आवंटन हेतु ग्राम पंचायत अधिकारी आशीष यादव आपूर्ति निरीक्षक हरेंद्र सिंह अपने मिली मददगार दबंग ग्रामीण जिसमें मुख्य रूप से आनंद देव सिंह पुत्र अंबिका सिंह शिव प्रताप सिंह पुत्र राम शंकर सिंह सुनील मिश्रा पुत्र लक्ष्मी शंकर मिश्रा भुट्टू अली नूर मोहम्मद दिलीप पुत्र अज्ञात रमेश गौड़ आदि को साथ लेकर गिरोह बंदी के बल पर अवैधानिक रूप से कोटा आवंटन की कार्यवाही हेतु उपस्थित हुए तथा भारी रकम प्राप्त कर कोटा गीता देवी पत्नी राजू निवासी सुरजीपुर के नाम आवंटन कर दिया गया जब कोटा उम्मीदवार गुड्डु कुमार पासी पुत्र लाल चंद्र पासी निवासी ग्राम सूरजीपुर ने गैरकानूनी ढंग से कोटा आवंटन का विरोध किया तो उपरोक्त दोनों अधिकारियों ने कोटा उम्मीदवार को जाति सूचक शब्द वा गाली देते हुए बुरी तरह से मारा पीटा तथा भविष्य में फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी दिया जिससे ग्राम सभा में भारी तनाव है। उपरोक्त दबंग ग्रामीणों को ललकरने पर दोनों अधिकारियों द्वारा द्वतीय उमीदवार को अपमानित किया गया व दबंगों सहित अधिकारियों द्वारा पीटा भी गया जिले के आलाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए दोनों अधिकारियों पर व दबंगों पर सुसंगत धाराओं में उक्त शिकायती पत्र पर किसी सक्षम अधिकारी द्वारा जांच कर विभागीय कार्यवाही कराए जाने की मांग की।

Previous articleसरेनी में एमएलसी ने किया विकास कार्यों व गौशाला का लोकार्पण
Next articleआला अफसर भाजपा सरकार की कठपुतली : रामबहादुर यादव