अमेठी। कोतवाली क्षेत्र जायस के एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि नाली विवाद में गांव के ही कुछ दबंगो ने मेरी नाबालिक लड़की को बुरी तरह मारा पीटा व घसीटकर कर ले जाकर उसके कपड़े भी फाडे। शिकायत पर पांच दिन बाद भी कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा न लिखे जाने की शिकायत गुरुवार को पीड़िता ने डीएम अमेठी से की है।
पीड़िता ने बताया कि गांव के ही दबंग किस्म के लोग मेरे खेत से जबरन नाली ले जाने का भरसक प्रयास कर रहे थे। शिकायत पर एसडीएम तिलोई ने राजस्व कर्मियों से जांच करवाई और आख्या 6 जून को प्रस्तुत की जिसमें बताया गया कि क्षतिग्रस्त नाली पीड़िता के गाटा संख्या 3426 के नक्शे में कोई भी नाली निर्माण अंकित नहीं है लिहाजा नाली निर्माण नहीं करवाया जा सकता है। पीड़िता ने बताया इसी से बौखलाए गांव निवासी विपक्षीगणों ने 28 जून को मेरी 13 वर्षीय नाबालिक बेटी को बुरी तरह मारा पीटा जिससे उसे गम्भीर चोटें भी आई हैं व घसीटकर ले जाकर उसके कपड़े भी फाड़ देने का आरोप लगाते हुए तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। पांच दिन बीत जाने के बाद भी मुकदमा पंजीकृत न होने पर गुरुवार को पीड़िता ने डीएम अमेठी से न्याय की गुहार लगाई है।
शैलेश सोनी रिपोर्ट