दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर हुई लूट,मौके पर पहुचे पुलिस के उच्चाधिकारी

42

नसीराबाद रायबरेली / नसीराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस के नाक के नीचे दिनदहाड़े लूट होने से जनता मे दहशत फैल गई । छतोह गांव निवासी हरिलाल पुत्र श्री राम औतार कि छतोह बिरनावा मोड़ पर जायस- परशदेपुर राजमार्ग पर उसके जीजा के सड़क से सटा मकान व कमरे बने है जिसमें वह एसबीआई जनसेवा केंद्र चलाता है रोज की तरह सुबह जनसेवा केंद्र पहुंचकर कमरे में बैठकर केंद्र पर आये हुए ग्राहकों का पैसा जमा व निकाल रहा था पूरा काम होने के बाद अपने जीजा राधेश्याम को केन्द्र पर बिठा कर समय लगभग 11 बजे हरिलाल छतोंह स्थिति पेट्रोल पंप पर बाईक में तेल डलवाने के लिए गया हुआ था इसी बीच तीन अज्ञात नकाबपोश बाइक सवार पर बदमाश आए और तमंचा लहराते हुए कैश काउंटर में रूपए 82000 लूट कर फरार हो गए। हरिराम मौके पर पहुंचा तो पूरे घटना की जानकारी उसके जीजा ने बताया जिसके बाद हरिरालने यूपी डायल 112 व थाना नसीराबाद व जिले के उच्च अधिकारियों के सीयूजी नंबरो पर मामले को अवगत कराया जिस पर जिले के एडिशनल एसपी विश्वजीत श्रीवास्तव व सलोन सिओ इंद्रपाल सिंह एवं थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौके की जांच पड़ताल करी।एडिशनल एसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा कि घटना की खुलासा के लिए पुलिस टीम लगी हुई है जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने की कोशिश की जायेगी।

एडवोकेट शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleन जाने कौन सा देश जहाँ आप चले गए
Next articleआजादी के बाद भी इस गांव की नही बन सकी सड़क,कीचड़ वाली सड़क से आज भी गुजरने को मजबूर ग्रामीण