दिनेश में है सोनिया गांधी को हराने की क्षमता: राज्यमंत्री

184

रायबरेली। योगी सरकार के राज्यमंत्री सुरेश पासी और एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने डलमऊ क्षेत्र के कठगर में गौशाला निर्माण का शुभारंभ करते हुये भूमिपूजन किया। एमएलसी ने राज्यमंत्री के साथ शिलान्यास पट्टिका का अनावरण भी किया। एमएलसी ने कहा कि रायबरेली पर एक तरफा जीतने वाले कांग्रेस नेताओं ने जनता के सुखदुख की कभी चिंता नहीं की। सांसद सोनिया गांधी ने कभी संसद में रायबरेली के हक की आवाज नहीं उठाई। नहरों में पानी की समस्या रही हो या आवारा पशुओं की समस्या हो, कांग्रेस नेताओं को कभी इनकी चिंता नहीं हुयी। रायबरेली की महान संस्कृति और इतिहास को कुचलकर गांधी परिवार का महिमा मंडन किया गया। राज्य मंत्री सुरेश पासी ने एमएलसी दिनेश सिंह को बड़ा भाई बताते हुए गांव में स्टेडियम बनवाने की घोषणा की। राज्यमंत्री ने कहा कि सोनिया गांधी को पटखनी देने की क्षमता एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह में है। दिनेश सिंह ऐसे नेता हैं जो रायबरेली के रग-रग से वाकिफ हैं। उनके चुनाव प्रबंधन और राजनैतिक कौशल का लोहा पूर्व में भी लोग मान चुके हैं। इस मौके पर विजय प्रताप सिंह, रामबहादुर यादव, कौशलेन्द्र सिंह, सियाराम पाल, ग्राम प्रधान शिशुपाल सिंह, सचिन यादव, शिवकंठ, बचन्नी महराज, सभाजीत सिंह, उमेश प्रताप सिंह, राजकुमार, ओमदत्त, फूल सिंह, मनोज त्रिवेदी, विपुल सिंह, सरोज त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Previous articleनरेंद्र मोदी की बायोपिक में मोदी की भूमिका निभाएगे विवेक ओबेरॉय
Next articleडायरी अधूरी होने पर बिफरे कलक्टर