महराजगंज (रायबरेली)। सर्व शिक्षा अभियान के तहत समेकित शिक्षा के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र पाली महराजगंज में एलिम्को कानपुर के सहयोग से दिव्यांग बच्चों को आवश्यक उपकरण वितरित किए गए। मुख्य अतिथि एडीएम वित्त एवं राजस्व की पत्नी डॉ. श्रेया प्रजापति रहीं। अध्यक्षता विकास क्षेत्र महाराजगंज के खंड शिक्षा अधिकारी लाल मणि राम कनौजिया ने की। विशिष्ट अतिथि बछरावां विकास क्षेत्र के बीईओ पद्म शेखर मौर्य तथा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद अवस्थी रहे। समेकित शिक्षा की जिला समन्वयक शुभा त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि डॉ. श्रेया प्रजापति ने कहा कि अभिभावकों को जागरूक करने की आवश्यकता है। हर बच्चे में कोई न कोई विशिष्ट प्रतिभा अवश्य होती है, जिसे पहचान कर उसे समाजोपयोगी बनाने की आवश्यकता है। संचालन कर रहे एबीआरसी दिनेश शुक्ला के अनुरोध पर डॉ. श्रेया ने एक भजन भी सुनाया। कैंप में 32 श्रवण बाधित, 6 दृष्टि बाधित, 53 शारीरिक दिव्यांग, 9 मानसिक मंद बच्चों को उपकरण प्रदान किए गए। शिविर में इंटीनरेन्ट टीचर अनुजा शुक्ला, शिवनंदन, प्रेम बहादुर ,नाजिश, संतोष कुमार, हरिशंकर, बृजेश यादव, नरेश सक्सेना, वंदना, मीना, जया शुक्ला, अभय श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।