तिलोई,अमेठी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार रात 9 बजे से 9 मिनट तक दीये, मोमबत्ती तथा मोबाइल का फ्लैश लाइट जलाकर कोरोना से लड़ने का लोगों ने संकल्प लिया। रविवार रात नगर,कस्बाग्रामीण सहित क्षेत्र में लोग 9 बजते ही जोश के साथ बिजली बंद करके अपने-अपने बरामदे में खडे़ होकर मोमबत्ती, दीये और मोबाइल की टार्च जलाकर प्रधानमंत्री का साथ देते हुए नजर आए।इससे पहले लोग कर्फ्यू में छूट के दौरान नजदीकी दुकानों में गए और उन्होंने दीये और मोमबत्ती की खरीदारी की, ताकि कोरोना वायरस की इस लड़ाई में सहयोग दे सकें। 9 बजते ही लोगों ने अपने घरों की बिजली को बंद कर दिया और एकाएक सभी लोग अपने घरों के बरामदे, खिड़की और दरवाजे में खडे़ हुए।दीये, मोमबती जलाकर 9 मिनट तक कोरोना से लड़ने वाले चिकित्सकों और अन्य योद्धाओं का हौसला बढ़ाया। बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। देश में कोरोना से लड़ने के लिए लोगों ने एकजुटता का संदेश दिया। एक अद्भुत नजारा देखने को मिला।
मोजीम खान रिपोर्ट