दुकान में युवक ने रंजिशन आग लगाने का लगाया आरोप

24

दुकान में आग लगाने का लगाया आरोप ।

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मखदूम पुर उर्फ सेखनपुरवा में मोबाइल की दुकान चला रहे दुकानदार ने एक युवक पर रंजिश के चलते मोबाइल की दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया है प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपूजन पुत्र हरिश्चंद्र निवासी बख्तावरपुर थाना डलमऊ ने एक मोबाइल की दुकान मखदुमपुर उर्फ सेखन पुरवा नामक गांव में खोल रखा है जिसमें शनिवार बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई पीड़ित को शनिवार बीती रात लगभग 11:00 बजे दुकान के आसपास रह रहे ग्रामीणों ने फोन द्वारा उसके मोबाइल की दुकान में आग लगने की सूचना मिली भेजने आकर देखा तो उसके दुकान में रखे काउंटर में आग लगी हुई थी पीड़ित ने इसकी सूचना डलमऊ कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराते हुए बताया कि मोनू पुत्र अज्ञात निवासी पूरे सुखई मजरे देवली थाना डलमऊ से मामूली बात को लेकर एक पुरानी रंजिश चल रही थी जिससे मोनू आए दिन पीड़ित को जान से मारने की धमकी वह उसके दुकान मे नुकसान पहुंचाने आदि जैसी धमकियां मोबाइल फोन द्वारा पीड़ित को दिया करता था पीड़ित ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार थाने में करने की कोशिश किया लेकिन पीड़ित के परिजनों ने डर के कारण पीड़ित को रोक रखा था पीड़ित ने बताया की शुक्रवार को आरोपी द्वारा उसके मोबाइल की दुकान में नुकसान करने जैसी धमकी दे रखा था इस बाबत कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह से पूछे जाने पर बताया कि मामले की जानकारी मिली है जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleपुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
Next articleमांधाता बाजार में 1 सप्ताह से बीएसएनल नेटवर्क हुआ गायब, उपभोक्ताओं में हाय तौबा