दूसरे दिन भी जारी रहा अतिक्रमण हटाओं अभियान

62

महराजगंज (रायबरेली)। दूसरे दिन भी नगर पंचायत प्रशासन ने कस्बे के अन्दर जेसीबी चला लोगो द्वारा किए गये अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। जिससे सारा दिन कस्बे में गहमा गहमी का माहौल रहा। अधिशाषी अधिकारी पवन मौर्य ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का कार्य समान रूप से बिना किसी पक्षपात के किया जा रहा है जिसमें जनता सहयोग भी कर रही है।

नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने का कार्य दूसरे दिन भी जारी रहा। नगर पंचायत के कर्मचारियों ने जेसीबी लगाकर कस्बे अन्दर गांधी नगर वार्ड मे नालियों पर बने स्थायी व अस्थाई अतिक्रमण का सफाया किया। इस दौरान नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर मौर्य लिपिक रामचन्द्र सहित नगर के कर्मचारियों ने कस्बे में फैले अतिक्रमण को एक समान रूप से हटाया। इस दौरान कुछ लोगो ने विरोध भी किया परन्तु अभियान अपनी ही गति से चलता रहा। उपजिलाधिकारी विनय सिंह ने कहा कि अतिक्रमण हटाने का कार्य पूरे प्रदेश में चल रहा है इस कार्य में बाधा डालने वाले पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleछुट्टा जानवरों की व्यवस्था न किए जाने पर तहसील पहुंचे किसान
Next articleतीसरे दिन भी जारी रहा अधिवक्ताओं का विरोध