लालगंज (रायबरेली)। सावन मास के दूसरे सोमवार को क्षेत्र के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमडी। क्षेत्र के ऐहार गांव स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ बाबा बाल्हेश्वर धाम में प्रात:काल से लेकर देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने बाबा को बेलपत्र, धतूरा, दुग्ध, फलफूल आदि चढ़ाकर मनौतियां मांगी। इस दौरान भक्तों की भीड़ संभालने के लिये पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। सुबह से लेकर देर सायं तक कोतवाली प्रभारी संजय मौर्य मयफोर्स के परिसर में डटे रहे। अतिरिक्त गहिरी स्थित गहिरेश्वर, सातनपुर स्थित सतनेश्वर, कुम्हडौरा स्थित नर्मदेश्वर, वंशेश्वर, गेंगासो स्थित त्रयंम्बकेश्वर, पंचमुखी हनुमान मंदिर आलमपुर, बेहटा चौराहा स्थित हनुमान मंदिर में भक्तों ने भगवान को प्रसाद चढक़र मंगल कामनायें की।