धारदार औजार से दलित युवक की मौत, गांव में मचा शोक

61

सलोन,रायबरेली।कोतवाली क्षेत्र के मोहम्दाबाद गांव में मंगलवार दोपहर दो पक्षो के बीच हुई वर्चस्व की जंग में एक दलित युवक की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया।पीएम हाउस से शव जैसे ही मृतक के घर पहुँचा परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे।घटना की संजीदगी के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह कोतवाल बृजमोहन शव दफनाने तक गांव के शमसान स्थल पर डटे रहे।वही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने क्षेत्राधिकारी से न्याय की गुहार लगाई।मंगलवार को मोहम्मदबाद गांव में हुए खूनी संघर्ष में लाल बहादुर(31)पुत्र लक्ष्मन की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।युवक की मौत की खबर से गांव में कोहराम मच गया।बुधवार शाम चार बजे पीएम हाउस से शव मृतक युवक के घर पहुचा।शव देखते ही मृतक की पत्नी प्रीति बेहोस हो गई।वही मृतक के बच्चे अनुज,अनुराग,माही,यस का भी रो-रो के बुरा हाल रहा।वही क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह,कोतवाल बृजमोहन,उपनिरीक्षक सुरेश सिंह,विवेक सिंह,शुभम सिंह सहित भारी मात्रा में पुलिस बल पहुँच गई।परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई।कोतवाल ने सभी आरोपियों को जल्द सलाखों के पीछे भेजने की बात कही है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleएसडीएम और सीओ ने लिया लॉक डाउन का लिया जायज़ा
Next articleबिजली बिल के ऑनलाइन भुगतान पर कोई शुल्क नहींयूपीपीसीएल खुद जमा करेगा शुल्क