एसडीएम और सीओ ने लिया लॉक डाउन का लिया जायज़ा

94

परशदेपुर रायबरेली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद पूरे देश में आज से 21 दिनों का लॉक डाउन का आदेश सख्ती से लागू कर दिया गया है। नगर पंचायत परशदेपुर में सलोन एसडीएम आशीष सिंह और सीओ राम किशोर सिंह ने लॉकडाउन का जायजा लिया।
सलोन एसडीएम आशीष सिंह,सीओ राम किशोर सिंह ने मटरवा चौराहा,अंसार चौक,मेन चौराहा,साकेत नगर चौराहे पर घूम कर लॉक डाउन की हक़ीक़त परखी।जहां पर उन्हें परशदेपुर पुलिस चौकी प्रभारी पवन प्रताप सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मुस्तैद दिखाई दिए।उन्होंने अपने अधीनस्थों को हिदायत दी कि लॉकडाउन का पालन हर हाल में कराया जाय।किसी को भी घर से बाहर निकलने की ज़रूरत नही है।आवश्यक वस्तुओं की आवश्यकता पड़ने पर नगर पंचायत द्वारा चिन्हित दुकानों से होम डिलीवरी की विव्वस्था करी गई है।इस मौके पर डीह थानाप्रभारी जे पी यादव,सेक्टर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार,चौकी प्रभारी पवन प्रताप सिंह और बहुत से पुलिस कर्मी साथ रहे।

शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleअवैध खनन में लगी जेसीबी को डलमऊ प्रसासन ने किया सीज
Next articleधारदार औजार से दलित युवक की मौत, गांव में मचा शोक