धूमधाम से मनाई गई जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती

31

लालगंज/रायबरेली, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजसेवी कर्पूरी ठाकुर की 97वी जयंती नगर स्थित वर्मा धर्मशाला में समाजसेवी राहुल वर्मा की अगुवाई में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सर्व समाज के लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कृतित्वों पर प्रकाश डालते हुए संषर्षो को याद किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामगुलाम सविता ने
इस मौके पर उन्हें जन नायक और दलितों, शोषितों का मसीहा बताया । समाजसेवी राहुल वर्मा ने कहा कि हमें कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों पर चलकर समाज के उपेक्षित और गरीब वर्ग के लोगों के हित में काम करना होगा।
उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर नाई समाज के विकास के साथ हर वर्ग के प्रहरी थे।कार्यक्रम का संचालन कर रहे युवा कवि अमन दीप ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर हमेशा गरीबों, मजदूरों, दलितों एवं पिछड़े लोगों के लिए सामंतवादी विचारधारा पोशक के खिलाफ आवाज बुलंद की।इस अवसर पर संस्कार भारती से वाई.पी.सिंह,सुधीर वर्मा,समाज सेवी साधन सविता,जगदेव,मनीष,अभिषेक सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleतेज रफ्तार वाहन ने बंदर को मारी जोरदार टक्कर,इलाज के दौरान हुई मौत
Next articleअराजकतत्वों द्वारा गौतम बुद्ध की प्रतिमा को किया गया खंडित