रायबरेली – सतांव ब्लाक क्षेत्र के एसएसएन पब्लिक स्कूल जटुवा टप्पा का वर्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया । विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । देशप्रेम और सामाजिक सुधार से ओतप्रोत कार्यक्रमों ने मौजूद अभिवावकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि नन्हे मुन्हे बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान किये जाने की दिशा में निरंतर प्रयत्न किया जाना चाहिए । तभी यह जिम्मेदार नागरिक के रूप में बेहतर समाज के निर्माण में भागीदार बनेंगे और सभी बुराईयों से परे हटकर देश की सेवा करेंगे । बचपन की स्मृतियों को संजोये रखकर प्रशासनिक पदों पर आसीन होकर राष्ट्र निर्माण में महती भूमिका अदा करेंगे । विशिष्ट अतिथि महराजगंज के एसडीएम विनय सिंह ने कहा कि सामाजिक बदलाव का सबसे बड़ा साधन शिक्षा है । राष्ट्र का भविष्य स्कूलों की कक्षाओं में तैयार होता है । नैतिकता की शिक्षा मेहनत और लगन से ही बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा । कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि देश को विकास के पथ पर आगे ले जाने में बच्चों का योगदान महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा । अतिथियों का स्वागत और सम्मान प्रबंधक सौरभ यादव और सुषमा यादव ने किया । आभार एवं धन्यवाद संरक्षक रामखेलावन यादव ने व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन अर्चना शर्मा, श्रद्धा और सन्तोष मौर्या ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सत्यप्रकाश पांडे, पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलाकर वर्मा, रोहित सिंह, निर्मल शुक्ला, अधिवक्ता आलोक विक्रम सिंह, राकेश यादव, दीपक राही, राजू यादव, उदय, अनिल गुप्ता, बृजेश यादव, पिंटू यादव, शिवकरन पटेल, आरके सिंह, नरेंद्र यादव, सुरेश यादव, सुनील यादव, अंजनी यादव, आरती सिंह, श्वेता, प्राची शर्मा, नीतू चौधरी, रामदेव यादव, प्रदीप यादव सहित सैकड़ों अभिवावक मौजूद रहे ।
अनुज मौर्य रिपोर्ट