नये जीएम ने किया रेलकोच कारखाने का निरीक्षण

108
Raebareli News: नये जीएम ने किया रेलकोच कारखाने का निरीक्षण

लालगंज (रायबरेली)। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के नवनियुक्त महाप्रबंधक सुनीत शर्मा ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ गहन रूप से विचार विमर्श किया और कारखाने में हो रहेे उत्पादन कार्यों की विस्तृत रूप से जानकारी ली। इसके उपरान्त श्री शर्मा ने कारखाना का निरीक्षण किया और साथ ही रेलवे बोर्ड द्वारा दिए उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति हेतु योजनओं की भी जानकारी ली। महाप्रबंधक श्री शर्मा ने आरेडिका, रायबरेली द्वारा वर्ष 2018-19 के प्रथम सात माह में हीं रिकार्ड 715 कोचों का उत्पादन कर नया कीर्तिमान बनाने पर खुशी जाहिर किया। विदित हो कि आरेडिका, रायबरेली द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में कुल 711 कोचों का रिकार्ड उत्पादन किया था, जिसकी तुलना में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2018-19 के प्रथम सात महीने में ही कुल 715 कोच का निर्माण कर एक नया कीर्तिमान बनाया है। इस वर्ष के प्रथम सात माह में 3-टीयर वातनुकूलित शयनयान 173, हमसफर 120, 2-टीयर वातनुकूलित शयनयान 27, 3-टीयर शयनयान 175, पावर कार 58, 3-टीयर शयनयान (जी) 42, व दीनदयालु के 120 कोचों का उत्पादन शामिल है। महाप्रबंधक ने विभागाध्यक्षों के साथ कारखाना निरीक्षण में इस बात पर विशेष जोर दिया कि आरेडिका टीम आपने सामूहिक प्रयास से वर्ष 2018-19 के लिए 1232 कोचों के उत्पादन के लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करे। भारतीय रेलवे में एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो। साथ हीं भविष्य में आने वाले समय में मेट्रो कोच व बुलेट ट्रेन बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहे।

Previous articleमिट्टी के अभाव में थमे चाक के पहिए, कुम्हारों पर संकट
Next articleसबसे ऊंचे सरदार: दुनिया की सबसे विशाल Statue of Unity के बारे में जानें सब कुछ