महराजगंज। प्रसूता लक्ष्मी शनिवार की दोपहर दो बजे के आसपास सीएचसी आई थी। उसे लूज मोशन की शिकायत थी। उन्होंने डॉक्टर भावेश को दिखाया था। क्योंकि लक्ष्मी गर्भवती थी इसलिए डॉक्टर भावेश ने लूज मोशन की दवा लिखने के बाद महिला चिकित्सक या स्टाफ नर्स को दिखाने की सलाह दी। इसके बाद प्रसूता ऊपर स्टाफ नर्स स्वाती श्रीवास्तव के पास पहुंची। स्वाती श्रीवास्तव ने महिला को ठीक से देखा भी नहीं और कहा कि अभी बच्चे का समय नहीं है। यह कहकर उसे वापस भेज दिया। अगर स्टाफ नर्स ने पूरी जि मेदारी के साथ प्रसूता को देखा होता तो शायद जच्चा-बच्चा की जान बच जाती।