नवरात्रि पर्व पर सजने वाले पांडालो को लेकर प्रशासन सक्रिय

27

महराजगंज रायबरेली
नवरात्रि पर्व पर सजने वाले पांडालो पर लगने वाली भीड़ को नोवेल कोरोना से बचाव करने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को तहसील व पुलिस प्रशासन सक्रिय रुप से जुटा हुआ है।
बताते चले क़ी शनिवार से नवरात्रि पर्व क़ी शुरुआत को देख प्रशासन भी मुस्तैद देखा जा रहा। जिसके तहत नवरात्रि पर्व पर मूर्ति रखने एवं पांडाल लगाने अथवा मंदिर क़े आयोजकों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराने, स्थल का समय समय पर सेनेटाईजेशन कराने, साबुन पानी क़ी व्यवस्था करने क़े बाद ही आयोजन करने क़ी अनुमति प्रदान क़ी जा रही। उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने बताया क़ी आयोजक मंडल किसी व्यक्ति क़े स्वास्थ्य खराब होने, सर्दी, खांसी जुखाम होने क़ी दशा में तत्काल प्रशासन को अवगत कराए अथवा सीएचसी में जाकर जांच कराए। शासन क़े निर्देशानुसार नवरात्रि पर्व पर लाउड स्पीकर, बैंड आदि प्रतिबंधित रहेगा। प्रभारी निरीक्षक श्री राम ने बताया क़ी इस वैश्विक महामारी से बचने क़े लिए सभी लोग सोशल डिस्टेंस, मास्क एवं साबुन आदि से हाथो को धुले तथा आयोजन स्थल पर नियमो क़ी अनदेखी करने वालो पर कठोर कार्यवाही क़ी जाएगी।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleदरवाजा लगाने को लेकर दो सगे भाइयों में मारपीट दोनों गम्भीर
Next articleओम नमः शिवाय एवं बाल भोग का ऐतिहासिक कार्यक्रम हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न