ओम नमः शिवाय एवं बाल भोग का ऐतिहासिक कार्यक्रम हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न

132

(पुरुषोत्तममास में रुद्राभिषेक, महिला सम्मेलन, दुरदुरिया भोज आदि कार्यक्रमों की भी क्षेत्र में व्यापक चर्चा)सांगीपुर, प्रतापगढ़-जनपद के विकासखंड सांगीपुर क्षेत्रांतर्गत गांव सभा मंगापुर में स्थित बाबा अमरनाथ धाम (शिव मंदिर)) पर पुरुषोत्तममास (मलमास) के महीने में मंदिर व्यवस्था संचालन समिति की ओर से आयोजित रुद्राभिषेक, महिला सम्मेलन, दुरदुरिया भोज, ओम नमः शिवाय का अखंड जाप, हवन यज्ञ एवं बाल भोग के कार्यक्रमों की ऐतिहासिक सफलता की क्षेत्र में व्यापक चर्चा है।
मलमास के अंतिम दिवस पर आयोजित बाल भोग के कार्यक्रम में बच्चों सहित तमाम शिवभक्तों ने बाबा का महाप्रसाद ग्रहण किया।
उल्लेखनीय है कि तीन मंजिला के इस भव्य मंदिर की स्थापना ग्राम बड़हुंआ निवासी स्वर्गीय गाजी राम साहू ने बड़े मनोयोग से किया। जिसका उद्घाटन क्षेत्र के चर्चित नेता व पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने 2005 में किया था। संस्थापक गाजी राम साहू की मृत्यु के बाद इस मंदिर की व्यवस्था चरमरा गई। किंतु मंगापुर गांव तथा क्षेत्र के कुछ शिव भक्तों ने इस मंदिर की चरमराई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने का संकल्प लिया और बाबा अमरनाथ धाम शिव मंदिर व्यवस्था संचालन समिति का गठन हुआ जिसके माध्यम से वर्तमान समय में दो पुजारियों की नियुक्ति के बाद मंदिर में विधिवत पूजा आरती का कार्यक्रम निर्विघ्न चल रहा है। इसी बीच व्यवस्था संचालन समिति की ओर से मलमास के महीने में कुछ विशेष कार्यक्रम आयोजित करके क्षेत्र में इस मंदिर के प्रति लगन, आस्था व आकर्षण पैदा करने का प्रयास किया गया।
मल मास के अंतिम दिनों में आयोजित ओम नमः शिवाय एवं बाल भोग के कार्यक्रम में जहां जनपद जौनपुर से पंडित राम नयन उपाध्याय, पंडित पारसनाथ उपाध्याय एवं प्रतापगढ़ मुख्यालय से पंडित मनोकानिका उपाध्याय, अयोध्या प्रसाद तिवारी, दिनेश उपाध्याय अवधेश उपाध्याय एवं हिमांशु ने अपनी सहभागिता से कार्यक्रम में चार चांद लगाया, वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन, बम बहादुर सिंह, समिति के अध्यक्ष आशुतोष मिश्र, कार्यक्रम संयोजक अवनीश शर्मा अंकुर, मंगापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्र, संजय त्रिपाठी, संदीप विश्वकर्मा, हीरा सिंह, मनीष त्रिपाठी, अर्जुन कोरी, कृष्ण लाल त्रिपाठी, शैलेंद्र सिंह, आलोक त्रिपाठी, कुलदीप उपाध्याय, ओमप्रकाश पांडे गुड्डू,पवन शुक्ला, प्रदीप तिवारी, मंचल प्रतापगढ़ी, लाल प्रताप सिंह, प्रेमचंद त्रिपाठी, राज कुमार त्रिपाठी, राजकुमार यादव राजू, महावीर सिंह, स्नेह लता उपाध्याय, पंकज सिंह, सुषमा रानी, शिव करन गुप्ता, रामकरन गुप्ता, अशोक मिश्रा, दिलीप कुमार त्रिपाठी पप्पू, उमर बेदर्दी, शिव कुमार उपाध्याय सहित मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित राजाराम उपाध्याय एवं सह पुजारी पंडित बद्री प्रसाद मिश्र आदि की उपस्थिति व सहयोग से कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ।अवनीश मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleनवरात्रि पर्व पर सजने वाले पांडालो को लेकर प्रशासन सक्रिय
Next articleमौत को दावत दे रही है ऐहार की जर्जर लाइन