मौत को दावत दे रही है ऐहार की जर्जर लाइन

24

ऐहार गांव की जर्जर विधुत लाइन को लेकर मीडिया प्रभारी ने विधुत अभियंता अधिकारी से की बात

लालगंज रायबरेली – उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ विद्युत घर – घर पहुंचाने मे एक मिसाल खड़ी कर रही है वही ऐहार गांव की जर्जर लाइन मौत की दावत देकर अपना कुछ अलग एक मिसाल खड़ी कर दी है | ज्ञात हुआ है कि भाजपा सरकार बनते ही ऐहार गांव के सम्मानित व्यक्तियों ने मुख्य अभियंता अधिकारी लालगंज को प्रार्थना पत्र देकर ऐहार गांव की लाइन बदलवाने के लिए दिया था | लेकिन अधिकारियों की मनमानी से अभी तक कुछ भी निर्णय ना निकला | जिसको लेकर राष्ट्रीय परशुराम परिषद के जिला मीडिया प्रभारी अवनीश पाण्डेय ने शनिवार को मुख्य अभियंता अधिकारी दीपक कुमार से मिलकर बातचीत की है कि ऐहार गांव में दीप बाजपेई के घर से हनुमान मंदिर ऐहार तक की जर्जर लाइन को जल्द से जल्द बदलवाया जाए नहीं तो एक दिन यह दुर्घटना साबित हो सकती है क्योंकि आए दिन तार टूटते हैं | वही दीपक कुमार ने पूर्ण रूप से आश्वासन दिया कि जल्द ही ऐहार गांव की जर्जर लाइन बदलवाने का काम किया जाएगा | वही लालगंज जेई मुलायम यादव से भी मिलकर मीडिया प्रभारी अवनीश पांडे ने अवगत कराया कि इसका जल्द से जल्द एस्टीमेट बनाकर चीफ अधिकारी को दिया जाये | वही मीडिया प्रभारी अवनीश पांडे ने मध्यांचल विद्युत खंड के चीफ एके ओझा से फोन पर वार्तालाप करके जर्जर लाइन को भी अवगत कराया वही विद्युत खंड अभियंता चीफ एके ओझा ने जल्द ही निस्तारण का आश्वासन दिया | इस मौके पर अभिषेक अवस्थी, अंजुल शुक्ला , काजल त्रिवेदी , गोलू पाण्डेय , विकाश शुक्ला व आकाश मिश्रा आदि ने प्रार्थना पत्र दिया |

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleओम नमः शिवाय एवं बाल भोग का ऐतिहासिक कार्यक्रम हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न
Next article19 अक्टूबर से हाईस्कूल व इंटरकालेज के खुलने को लेकर सेनेटाइजेशन का कार्य हुआ चालू