19 अक्टूबर से हाईस्कूल व इंटरकालेज के खुलने को लेकर सेनेटाइजेशन का कार्य हुआ चालू

29

महराजगंज रायबरेली
19 अक्टूबर से विद्यालयों में हाईस्कूल व इंटरकालेज क़े बच्चो क़ी पढ़ाई क़ी शुरुआत होनी है जिसके लिए विद्यालयों में शासन क़े निर्देशो क़े तहत सेनेटाइजेशन क़े साथ साथ अन्य सुरक्षापयोगी कार्य कराए जा रहे। एसएसएन इंटर कालेज क़े प्रधानाचार्य अर्जुन सिंह ने बताया क़ी प्रत्येक पाली में 20- 20 बच्चो क़े ही पठन पाठन क़ी व्यवस्था कराई गयी है जिसके लिए शिक्षको एवं बच्चो को अवगत करा दिया गया है। वही अंबेडकर इंटर कालेज क़े प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया क़ी विद्यालय परिसर एवं कक्षाओं को सेनेटाईजेशन कराया गया है, सुरक्षा क़ी दृष्टिकोण से प्रत्येक कक्षाओं में सेनेटाईजर रखवाया जाएगा। मालूम हो क़ी 7 माह बाद कोरोना महामारी को देख शिक्षण कार्य क़ी शुरुआत प्रशासन क़े निर्देशो क़े तहत ही किया जाना है जिसके लिए प्रशासन द्वारा बच्चो क़े अभिभावकों से सहमति पत्र प्राप्त करने क़े उपरांत ही बच्चो को विद्यालय आने देने एवं असहमति होने पर जबरन दबाव ना बनाए जाने क़े निर्देश भी जारी किए है।
सलेथू स्थित एनएसपीएस क़े प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने अपने विद्यालय क़ी तैयारियों क़े परिपेक्ष में बताया क़ी सभी बस चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण करा मेडिकल सर्टिफिकेट ले लिया गया है वही ना आने वाले विद्यार्थियों क़े लिए गूगल मीट क़े तहत आन लाइन क्लासेज क़ी व्यवस्था कराई गयी है। मेजर रामफल सिंह इंटर कालेज क़ी प्रबंधिका योगिता सिंह ने बताया क़ी स्टाफ सहित छात्र छात्राओं क़े लिए मास्क क़ी अतिरिक्त व्यवस्था कराई गयी है तथा दो गज दूरी क़े लिए सिटिंग प्लान तैयार करा लिया गया है। महावीर स्टडी इस्टेट क़े प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने बताया क़ी महामारी से बचाव क़े लिए चार टीमें बनाई गयी है जिनको अलग अलग दायित्व सौंपा गया है जिससें अभिभावकों, बच्चों, शिक्षको एवं स्टाफ को जागरूक एवं सजग रखा जा सके। राजक़ीय इंटर कालेज हलोर प्रधानाचार्य बृजेश तिवारी ने बताया क़ी गेट, परिसर एवं कक्षाओं में कोरोना बचाव संबन्धी स्लोगन,पोस्टर आदि चस्पा करा दिए गए है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleमौत को दावत दे रही है ऐहार की जर्जर लाइन
Next articleगाइड लाइन के अनुसार ही मनाये त्योहार-राज किशोर सिंह