नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए कराएं रजिस्ट्रेशन और जाने बहुत कुछ है इसमें

364

शिक्षा जागरूकता क्रम में होनहार बच्चों के प्रवेश प्रक्रिया में किसी प्रकार की भी देरी ना करें- राम अभिलाष

रायबरेली

नवोदय विद्यालय प्रवेश की आहट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब कोरोना की वैक्सीनेशन से जल्द ही कोविड-19 मर्ज से राहत मिलेगा। जी हां महाराजगंज क्षेत्र स्थित बल्ला, नवोदय विद्यालय में कक्षा नौ और कक्षा छ: के प्रवेश ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी हो चुकी है। यह जानकारी प्रधानाचार्य ने दी उन्होंने बताया कि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए यह आवश्यक है कि छात्र- छात्रा एक से पांच तक का किसी भी संस्थागत/ पंजीकृत स्कूल का स्टूडेंट हो और उसकी आयु 01/05/2008 से 30/04/2012के बीच ही जन्मा हो। जिस प्रकार से कोरोना काल में स्कूलों की बंदी हुई थी यह अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया था कि अब स्कूल कब खुलेंगे, पर गत माह से इस क्रम में चल रहे एक के बाद एक सकारात्मक कार्य से यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि अब बहुत कुछ ठीक हो रहा है और आगे भी होगा दूसरे निराश्रित बच्चों और गरीब माता-पिता के बच्चों को पढ़ने का यहां एक उत्तम मार्ग है। इस बाबत केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों विधिवत समस्त अभिभावक सूचना पहुंचाने का कार्य किया है।जन हितार्थ इस क्रम में हमारे समाचार में प्रकाशित करने का कार्य मुक्त किया है। जिसके लिए प्रधानाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष ने यह अपील लोगों से की है कि पढ़े-लिखे लोग यह जानकारी सभी आवश्यक मंद बच्चों तक जरूर पहुंचाएं और इसका लाभ पहुंचाने में उनकी मदद करें।

अनुज मौर्य की रिपोर्ट

Previous articleमंगापुर के बाबा अमरनाथ धाम का धूमधाम से संपन्न हुआ स्थापना दिवस समारोह
Next articleजिला कारागार में महिलाओ के विधिक अधिकार पर जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन