मंगापुर के बाबा अमरनाथ धाम का धूमधाम से संपन्न हुआ स्थापना दिवस समारोह

91

सांगीपुर, प्रतापगढ़।ब्लाक सांगीपुर की गांव सभा मंगापुर में विराजमान बाबा अमरनाथ धाम शिव मंदिर का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हो गया।
मंदिर व्यवस्था संचालन समिति के निर्णय के अनुसार शादी विवाह की अधिकता एवं जाड़े के मौसम को ध्यान में रखते हुए एक दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत चर्चित संगीतकार रमाकांत पांडे मंचल प्रतापगढ़ी के संयोजकत्व मेंराजकुमार पांडे विनय कुमार पांडे राम लखन विश्वकर्मा मकदूम यादव आदि द्वारा संगीतमय सुंदरकांड एवं ओम नमः शिवाय का पाठ विधिवत संपन्न हो गया। तदोपरांत यज्ञ हवन एवं प्रसाद वितरण के पश्चात भगवान भोलेनाथ को रोड चढ़ाने के बाद गोसाईं भोज संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य यजमान की भूमिका में
वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन सपत्नीक रहे, जिन्होंने विधि विधान से भोलेनाथ का पूजन अर्चन किया।
इस अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय नेता प्रमोद तिवारी एवं उनके तमाम साथियों के आगमन ने कार्यक्रम में चार चांद लगाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष आशुतोष मिश्र, निर्माण व्यवस्था समिति के संयोजक बम बहादुर सिंह राजेंद्र, कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, अवनीश शर्मा अंकुर, राजू यादव, ओम प्रकाश मिश्र, राजकुमार साहू, राजेंद्र कुमार मिश्र, मल्लाह सेठ, राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी, छोटे बाबू, श्रीराम यादव, गणेश त्रिपाठी, श्रीमती स्नेह लता उपाध्याय, कु.पंकज सिंह आदि शिवभक्तों के अलावा मुख्य पुजारी पंडित राजाराम उपाध्याय एवं पंडित बद्री प्रसाद मिश्र आज का विशेष योगदान रहा। समस्त शिवभक्तों ने मंदिर स्थल पर पहुंचकर स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाया तथा भूत भावन भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleएमसीएफ में रेलवे बोर्ड सदस्य कर्षण और रोलिंग स्टॉक का दौरा
Next articleनवोदय विद्यालय में कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए कराएं रजिस्ट्रेशन और जाने बहुत कुछ है इसमें