फसल की रखवाली कर रहे किसान को आवारा सांड के हमले से हुई मौत
सरेनी(रायबरेली)- फिर एक बुजुर्ग किसान को आवारा सांड पटक पटक कर मार डाला जो अपनी फसल की रखवाली कर रहा था तभी अचानक किसान के ऊपर आवारा साड ने हमला कर दिया जिसमें किसान की म्रत्यु हो गई।
मामला सरेनी थाना क्षेत्र का चांदपुर मजरे सब्जी बबुरा गांव का है। अपनी फसल की रखवाली कर रहे बुजुर्ग किसान रामनाथ निर्मल 70 पुत्र सधई रोज की तरह आज भी फसल देखने गए थे। खेत में फसलों के बीच घुसे साड को रामनाथ ने भगाने का प्रयास किया। तभी सांड ने हमला बोल दिया पटक पटककर घायल कर दिया घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो आननफानन मे गंभीर हालत घायल मे परिजन उसे लेकर उपचार के लिए लालगंज अस्पताल पहुंचे। बुजुर्ग किसान रामनाथ दमतोड़ हुआ था।डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रामनाथ मौत पर पत्नी चंपा देवी सहित पूरे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। आवारा मवेशी किसानों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। आए दिन वह किसी न किसी किसान की जान लेने पर उतारू हैं लेकिन इन पर किसी प्रकार का अंकुश लगता नहीं दिख रहा है। एक ओर यह आवारा मवेशी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। तो दूसरी ओर किसान अपनी फसलों की रखवाली कर रहे तो उसके बदले में जान देनी पड़ती है। उन्हें भगाने का प्रयास करने वाले किसानों को घायल भी कर रहे हैं। चोट लगने से कई किसानों की जान भी जा चुकी है।
अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट