निगोहां पुलिस ने चोरी का किया खुलासा तीन अभियुक्त गिरफ्तार

79

मोहनलालगंज (निगोहां)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देश में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत निगोहा पुलिस ने विगत कई दिनों में हुई वारदातों का खुलासा करने का दावा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार निगोहा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि निगोहा गांव में बनवारी की बाग में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा किसी वारदात को अंजाम देने के लिए बातचीत चल रही है । यदि तत्परता दिखाई जाए तो उन्हें पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष जगदीश पांडे अपनी पुलिस टीम के साथ।

मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंचे, जहां उन्हें तीन व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा उन्हें घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़े गए लोगों का नाम पता पूछने पर उनकी पहचान शिव कुमार पुत्र राम प्रसाद रावत पदमिनि खेड़ा थाना मोहनलालगंज, दूसरे व्यक्ति की पहचान सरोज कुमार पुत्र रामनारायण निवासी खारिका रामपुर तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ, तीसरे अभियुक्त की पहचान राजाराम उर्फ रजऊ पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ निवासी ग्राम निगोहा के रूप में हुई। तलाशी लेने पर अभियुक्तों के पास आला नकब एक सब्बल, पिलास, पेचकस, टॉर्च दो अदद चोरी की मोटर साइकिल जिनके नंबर यूपी 32 एचडी 6187 दूसरी मोटरसाइकिल यूपी 32 जेएच 4286 जिसमें कोई कागजात नहीं पाए गए, साथ ही ₹15700 नगद बरामद हुए । अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ में उन्होंने बताया हम लोग संतोष कुमार निवासी ग्राम पलटीहा थाना मोहनलालगंज ब नन्हे निवासी गौरा थाना मोहनलालगंज के साथ मिलकर चोरियां करते हैं। हम लोगों ने करीब एक माह पहले मदारी खेड़ा गांव में और 2 दिन पहले ग्राम उदयपुर में चोरी की थी। चोरी में मिले जेवरात बेचने के लिए नन्हे व संतोष कहीं गए हैं । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करके थाने ले आई और अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। साथ ही फरार दोनों अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम निगोहा थाना अध्यक्ष जगदीश पांडेय,एसआई शिवाकांत मिश्रा, एसआई नदीम अहमद सिद्दीकी, कांस्टेबल अंकुर वर्मा, कांस्टेबल सुमित कुमार, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार आदि लोग शामिल रहे।

धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट

Previous article50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद
Next articleपुरसेनी से सलेमपुर तक बनेगी नहर पटरी पर सड़क