रायबरेली। राइजिंग चाइल्ड स्कूल में हुए कार्यक्रम में गत दिवस ज़िले में असहाय और बेज़ुबान जीवों की रक्षा के लिये कार्य कर रही संस्था जैक्स विश और उसकी पूरी टीम को अपर जिलाधिकारी डॉ० राजेश कुमार प्रजापति और डॉ० श्रेया द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर जैक्स विश संस्था के प्रमुख अर्पित यादव और टीम को रुपये दस हज़ार की प्रोत्साहन धनराशि का चेक राइजिंग चाइल्ड स्कूल द्वारा प्रदान किया गया। स्कूल के प्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि इस भागदौड़ भरी ज़िंदगी मे इंजिनीरिंग छात्र अर्पित यादव ने अनेकों युवाओं को प्रेरित कर के टीम को तैयार किया है जो एक फ़ोन कॉल पर निराश्रित और बीमार जानवरों की मदद के लिए तत्काल पंहुचती है और अपने सीमित संसाधनों से मदद पंहुचाती है। प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने शासन और प्रशासन से मांग किया कि मानवता का कार्य करने वाली जैक्स विश संस्था को सरकारी अनुदान दिलाया जाए ताकि टीम और उत्साह और लगन से अपनी सेवाएं दे सके।
अनुज मौर्य रिपोर्ट