ब्लॉक कार्यालय, थाना और सीएचसी में मिली बड़ी लापरवाहियां
केएमसी का लिया जायजा, देखी सुविधाएं और की जमकर सराहना
शिवगढ़ (रायबरेली)। प्रमुख सचिव एवं जिले के नोडल अधिकारी नवनीत सहगल ने विकास खंड का दौरा कर ब्लॉक, थाना, विद्युत उपकेंद्र शिवगढ़, सीएचसी का औचक निरीक्षण किया एवं कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब सक्षम की कार्यशाला में जाकर कंगारू मदर केयर को करीब से जाना।
प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने सबसे पहले पशुधन प्रसार केंद्र गूढ़ा का निरीक्षण किया। जहां उन्हें गंदगी का अंबार एवं अवस्थाएं मिली। ग्रामीणों ने बताया कि यह हमेशा बंद रहता है जिस पर श्री सहगल ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद ब्लॉक कार्यालय पहुंचे श्री सहगल ने बड़े बाबू रामखेलावन से मनरेगा की स्थिति के विषय में जाना एवं श्रमिक भुगतान रजिस्टर देखा जिस में भारी कमियां मिली जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए मनरेगा एपीओ रविशंकर सिंह को कड़ी फटकार लगाते हुए सुधर जाने की चेतावनी दी। सहगल ने एडीओ समाज कल्याण शिवशरण सिंह से पेंशन के विषय में पूछतांछ की। ब्लॉक की 43 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 14 ग्राम ग्राम पंचायतें ऐसी है जिनमें वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन दी जा चुकी है। जिसको गंभीरता से लेते हुए श्री सहगल ने कहा कि शेष ग्राम पंचायतों में भी शिविर लगाकर योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाएं। मौके पर मिले 37 पेंशन आवेदनों को देखकर प्रमुख सचिव ने निर्देश देते हुए कहा कि जल्द ही इन सभी पात्रों को पेंशन दिलाने का काम करें। इसके बाद काफिले के साथ थाना पहुंचे नवनीत सहगल ने समाधान दिवस रजिस्टर, रजिस्टर नंबर 4,8,10 का बारीकी से निरीक्षण किया। समाधान रजिस्टर में अंकित मोबाइल नंबरों पर फरियादी मनोज और उर्मिला सिंह से पूछतांछ की तो उर्मिला सिंह ने बताया कि अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर को देखा तो पिछली 14 जनवरी 2018 की तारीख में चेक मिला। जिसको गंभीरता से लेते हुए सहगल ने हर छह माह पर सभी हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन करने का निर्देश दिया। थाने में बढ़ रही मुकदमों की संख्या पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि छोटी-मोटी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान करना सुनिश्चित करें। जिससे मुकदमों की संख्या न बढऩे पाए। जनवरी से अब तक 307 और 308 के मामलों में पर सुधार लाने को कहा। विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर एसडीओ महाराजगंज व अवर अभियंता विजय कुमार से सौभाग्य योजना के विषय में पूछतांछ की। 14 नवंबर के बाद से कोई शिकायत न पाकर आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि यूपी का यह पहला विद्युत उपकेंद्र है। जहां एक माह में कोई शिकायत नहीं आई। लोगों ने बताया कि क्षेत्र के अधिकांश जर्जर तारों को बदल दिया गया है, जिसकी वजह से बहुत कम विद्युत फाल्ट होती है। सरांय छत्रधारी के युवा भाजपा नेता पंकज मिश्रा ने समय पर बिलिंग न किए जाने की शिकायत की। जिसको गंभीरता से लेते हुए प्रमुख सचिव ने बिलिंग कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की बात कही। जिसके पश्चात सहगल ने सीएचसी पहुंचकर केएमसी लाउंज, नेत्र परीक्षण कक्ष, इमरजेंसी, पैथोलॉजी, एक्स-रे कक्ष एवं वितरण कक्ष का निरीक्षण कर अभिलेखों की जांच की। जहां उन्हें जननी सुरक्षा योजना में भारी कमी मिली, वहीं आयुष्मान भारत योजना के स्वास्थ्य कार्डों के वितरण के विषय में जानकारी ली तो पता चला कि लगभग आधे पात्रों को अभी तक कार्ड नहीं बांटे गए हैं। शिकायतकर्ताओं ने शिकार करते हुए कहा कि सीएचसी में रात में महिला चिकित्सक नहीं रुकती। प्रमुख सचिव का काफिला कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब सक्षम पहुंचा। जहां अग्रिमाओं द्वारा श्री सहगल का टीका लगाकर स्वागत किया गया। कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब की निर्देशक आरती कुमार ने प्रमुख सचिव नवनीत सहगल को कार्यशाला दिखाई। जिससे प्रभावित होकर श्री सहगल ने करीब आधे घंटे तक रुककर केएमसी को करीब से जाना और सीइएल टीम की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। मौके पर सीडीओ राकेश कुमार, सूचना विभाग से प्रमोद कुमार, महाराजगंज एसडीएम शालिनी प्रभाकर, बीडीओ प्रवीण कुमार कई विभागों के आलाधिकारी उपस्थित रहे।