सलोन,रायबरेली।अवैध शराब कांड में बेगुनाह महिला को जेल भेजने वाली सलोन की काबिल पुलिस फरार अभियुक्त करिया और फूलचंद पर क्यो मेहरबान हुई है..?ऐसी चर्चाएं किठावा गांव में हर किसी के जुबान पर गूंज रही है।सीओ सलोन इंद्रपाल सिंह ने खुद मीडिया को दिए बयान में कहा था कि मुख्य आरोपी कमलेश के दो साथी करिया औऱ फूलचन्द्र फरार है।लेकिन सलोन की काबिल पुलिस ने फरार आरोपियों पर रहमत बरसाते हुए निर्दोष महिला को जेल भेज कर खूब वाह वाही लूटी है।जानकारी के लोय बता दे कि किठावा गांव में पकड़ी गई बीस पेटी शराब बरामद करने वाली पुलिस आठ पेटी का मुकदमा दर्ज कर अपने बुने जाल में फंस गई।मंगलवार को लगभग 76 हजार रुपये (20पेटी) पकड़ी गई अवैध शराब में पुलिस ने उपनिरीक्षक अलाउद्दीन की तहरीर पर आठ पेटी का मुकदमा दर्ज कर लिया था।लेकिन मीडिया में बीस पेटी अवैध शराब की खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने आरोपी व उसकी पत्नी शांति देवी के नाम 12 पेटी अवैध शराब दिखाकर उसकी मासूम पुत्री आर्या के साथ जेल भेज दिया।दो दिन पूर्व सलोन कोतवाली में महिला सशक्तिकरण का कार्यक्रम आयोजित करवाकर महिलाओं को सम्मान दिलाने की बात पुलिस ने की थी।जिसमे विधायक से लेकर बड़े बड़े उच्चधिकारियो ने महिला की गरिमा बचाने के नाम पर लंबे लम्वे दावे किये थे।लेकिन गुरुवार को एक निर्दोष महिला और उसकी मासूम पुत्री को जेल भेजकर पुलिस ने योगी सरकार की महत्वपूर्ण योजना महिला सशक्तिकरण धज्जियां उड़ा दी।वही सीओ सलोन इंद्रपाल सिंह ने दो दिन पूर्व दिए बयान में यह कहा कि मौके से कमलेश, करिया, फूलचंद फरार है। पुलिस आरोपी करिया और फूलचंद का नाम मुकदमे में ना शामिल कर आरोपियों पर मेहरबानी बनाये हुए है।वही उपनिरीक्षक अलाउद्दीन का कहना है कि करिया और फूलचंद का नाम कहा से आया उन्हें नही पता।जितने आरोपी शराब कांड में पकड़े गए सभी को जेल भेज दिया गया है।
प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट