रायबरेली। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने में किसी भी प्रकार की असुविधा न होने के दृष्टिकोण से, निर्वाचन ड्यूटी में तैनात महिला कर्मचारियों के बच्चों की देखरेख कैसे हो इसके लिए एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में 27 अप्रैल से 2 मई 2019 को फिरोजगांधी डिग्री कालेज के आडिटोरियम में मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण, 05 मई को पोलिंग पार्टी रवानगी तथा 06 मई को मतदान के दौरान चुनाव ड्यूटी में लगी महिलाओं की सुविधा हेतु उनके बच्चों की देखभाल के लिए एस0जे0एस0 पब्लिक स्कूल, राइजिंग चाइल्ड स्कूल, तक्षशिला स्कूल में रूकने/देखरेख की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया है कि बच्चों को उक्त तीनों स्कूलों में लाने-लेजाने की व्यवस्था जिला प्रोबेशन अधिकारी के माध्यम से 181 की टीम द्वारा किया जायेगा। उक्त स्कूलों में वहां के प्रधानाचार्य/स्टाफ के साथ इस कार्य में आंगनबाड़ी की सुपरवाइजर एवं कार्यकत्री जो निर्वाचन ड्यूटी में पूर्व से न लगी हो, उनके द्वारा बच्चों की समुचित देख-भाल की जायेगी।
आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर इस कार्य में सहयोग कर रहे विद्यालयों का भ्रमण कर समन्वय स्थापित करेंगे ताकि निर्वाचन में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो और बच्चों की समुचित/सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। आयोजित बैठक में उक्त विद्यालयों के प्रबन्धक प्रधानाचार्य, सहित बीएसए, डीपीओ आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट