नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में मरीजो को बांटे गए कम्बल

39

रायबरेली। जिला अस्पताल रायबरेली में धुन्नी सिंह स्मृति सेवा समिति (डी. एस. फाउंडेशन) द्वारा आयोजित किये जा रहे नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के अन्तर्गत ब्लॉक खीरों क्षेत्र से आये हुए नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन हुआ। इस अवसर पर पूर्व सदर विधायक अखिलेश सिंह की पत्नी वैशाली सिंह और समिति की अध्यक्ष देवान्शी सिंह द्वारा नेत्र रोगियों को कम्बल वितरित किये गये और मरीजों के स्वास्थ्य का हाल चाल जाना। वैशाली सिंह और देवान्शी सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि बुढ़ापे में जब लोगों की आँखों की रोशनी कम होने लगती है, तब उन लोगों का जीवन अंधकार मय होने लगता है, परिवारी जन भी उन लोगों को उपेक्षित नजरों से देखने लगते हैं, इस अवस्था में अगर उन्हें पुनः आँखों की रोशनी मिलती है तो इससे पुनीत कार्य और नही हो सकता है। पूर्व विधायक अखिलेश सिंह बुजुर्गों के इसी दर्द को महसूस करते हुए सन 1994 से पूरे जनपद में नेत्र शिविरों के आयोजन की शुरुआत की थी। अब उनके न रहने पर उनकी दोनों बेटियां इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही हैं।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजानिए क्यों छाने लगी सलोन की सड़को में वीरानी..!
Next articleजुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की नजर