जगतपुर (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के साईपुर रोड पर मदरसे के पास स्थित आधा कटा नीम का पेड़ दुकानदारो और मदरसे के बच्चों के लिए जान का आफत बन गया है। कल्लू चौरसिया और ठेकेदार की साठगांठ से हरे पेड़ को आधे से ज्यादा काट दिया गया है जो कभी भी तेज हवा चलने से गिर सकता है और उसी के पास से 11000 की लाइन गुजरी है दुकानदार मनीष कुमार यादव पुत्र संग्राम यादव और उदयभान यादव पुत्र नरेंद्र यादव ने शिकायती पत्र में बताया है कि ठेकेदार ने इस फिराक में हरे पेड़ को काट दिया है कि यदि जब तेज हवा चलेगी तो अपने आप गिर जाएगा और वह मौका देखकर लकड़ी उठा ले जाएगा मामले की सूचना 100 नंबर पर दी गई पुलिस पहुंचने पर ठेकेदार और कल्लू मौके से फरार हो गए।हरा नीम का पेड़ अधकटा खड़ा है।आपको बताते चले कि यह पेड़ लगभग 30 साल पुराना है। जबकि तेज हवा रोज चल रही है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों में भारी आक्रोश प्राप्त है।
अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट