न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस धूमधाम से मनाया गया

59

महराजगंज (रायबरेली)।-क्षेत्र के न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने से बड़ों और बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए एवं उनके बताए हुए रास्ते पर सदैव चलना चाहिए। इस दौरान विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों एवं अध्यापकों से बुजुर्गों का सम्मान करने के लिए प्रतिज्ञा दिलाई गयी जिससे कि उनमें बुजुर्गों का सम्मान करने और उनकी देखभाल करने की आदत विकसित हो सके। इसी के साथ साथ विद्यालय में महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों में पुस्तक पढ़ने में रुचि विकसित करने के उद्देश्य से पुस्तक पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की कोऑर्डिनेटर मैडम श्रीमती रजनी श्रीवास्तव, स्वप्निल शुक्ला मंजली अवस्थी,दीपा मौर्य शिवांग अवस्थी,मोहित श्रीवास्तव, आदि अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleपूर्व विधायक रामलाल अकेला के नेतृत्व मे किसानो, नौजवानो एव व्यापारियो की मूलभूत समस्याओ को लेकर तहसील परिसर मे विशाल धरना प्रदर्शन किया गया
Next articleसंपूर्ण समाधान दिवस में आई कुल ३९शिकायतों में से ५ शिकायतों का मौके पर ही हुआ निस्तारण