संपूर्ण समाधान दिवस में आई कुल ३९शिकायतों में से ५ शिकायतों का मौके पर ही हुआ निस्तारण

41

महराजगंज (रायबरेली)। उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार में संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में आई कुल ३९शिकायतों में से ५ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। बताते चलें कि माह के प्रथम मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी ने विभागाध्यक्षों के पेंच कसते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आई हुई शिकायतें प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित होनी चाहिए। शिकायतों का निराकरण नही होने पर विभागाध्यक्ष को जिम्मेदार माना जायेगा। संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व की 20, पुलिस की 5, विकास की 9, बिजली की 2 व अन्य की 3 कुल 39 शिकायतें आई जिसमें से 5 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार विनोद कुमार सिंह, नायब तहसीलदार राम किशोर वर्मा, महराजगंज कोतवाल लाल चंद सरोज, हरचंदपुर थाना प्रभारी राजकुमार सिंह, बछरावां थाना प्रभारी रवेन्द्र सिंह विद्युत विभाग से अवर अभियंता आशीष श्रीवास्तव, क्षेत्रीय लेखपाल सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleन्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस धूमधाम से मनाया गया
Next articleएस डी एम को मिला आई एस ओ प्रमाण पत्र