महराजगंज रायबरेली।
पत्रकारों के ऊपर लगातार हो रहे हमले से आक्रोशित सपा से पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने लावलश्कर के साथ महामहिम राज्यपाल को संबोधित 12 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा।ज्ञापन देने के बाद मीडिया से रुबरु होते हुए पूर्व विधायक रामलाल अंकेला ने कहा कि योगी सरकार में जिस तरह से देश के चौथे स्तंभ पर लगातार हमले हो रहे हैं वह बहुत ही दुखद है इस तरह की घटनाओं की हम निंदा करते हैं। योगी सरकार अपराधियों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। श्री अकेला ने आगे कहा कि हमने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया है। हमने अपने ज्ञापन में पत्रकारों की सुरक्षा,तहसील मुख्यालय पर पत्रकार भवनों का निर्माण,पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए जानै,अपराधियों पर नियंत्रण हो,कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों का भी बेहतर इलाज हो,किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया व डीएपी खाद मुहैया कराई जाए,किसानों की उपज का समय सै भुगतान,भ्रष्ट पुलिस वालों को चिन्हित कर फील्ड से हटाया जाए,उपभोक्ताओं को मनमानी बिजली बिल भेजने पर टीम गठित कर जांच कराने,विधानसभा के भवानीगढ़ से बहुदा,चुरुवा से सेंहगो,तिलेण्डा से हलोर,हलोर से सीवन,भवानीगढ़ से लाही बॉर्डर आदि जर्जर सड़कों का जीर्णोद्धार कराया जाए। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख विक्रांत अकेला, विधानसभा अध्यक्ष आलू महराज,धीरज यादव,सुधीर साहू,अनस सिद्दीकी,लाल सिंह यादव, शीतलादीन आदि मौजूद रहे।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट