परहरी गांव में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे उत्कृष्ट मौर्य जगतपुर

747

रायबरेली। जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत परहरी गांव में पिछले 3 दिनों से लापता 10 वर्षीय मासूम बालक कार्तिक मौर्य पुत्र किशोरी लाल का शव गांव के ही तालाब में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया सूचना पर करीब 2 घंटे देर से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि हुई है सूचना पाकर रायबरेली के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे बीजेपी के पूर्व ऊँचाहार विधानसभा प्रत्याशी उत्कृष्ट मौर्य अशोक ने परिजनों से मुलाकात कर उनका ढांढस बंधाया और जब तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ तब तक वहीं पर मौजूद रहे और पोस्टमार्टम हो जाने के बाद शव को लेकर परहरी गांव पहुंचे तो उनके गांव पहुंचते ही परिजन फफक फफक कर रोने लगे और कहा कि हम लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस की तरफ से कोई भी मदद नहीं मिली साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस की लापरवाही से इस बालक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा अगर पुलिस पहले से चेत जाती तो आज बालक जिंदा होता पुलिस ने इस मामले को हल्के में लिया इसीलिए हत्या आरोपियों ने इस बालक की हत्या कर दी ।

इस पर बीजेपी नेता उत्कृष्ट मौर्य अशोक ने परिजनों का ढांढस बंधाया और कहा कि हत्या जिसने भी किया है उसको बख्शा नहीं जाएगा आरोपी कितना भी बाहुबली हो या दबंग हो उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी और दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी आपको बता दें पुलिस के देर में पहुंचने से ग्रामीणों में काफी रोष है सभी ग्रामीण बहुत गुस्से में हैं इसे देखते हुए वहां पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है इस मामले में जगतपुर थाने की नाकामी साफ साफ झलक रही है

अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजिलाधिकारी की एक और नेक पहल महिला थाने को दिया पिंक टॉयलेट
Next articleमासूम बच्चे के मौत के मामले में अपराधियों के आगे बेबस जगतपुर पुलिस