पाक जाने वाले सिद्धू से सवाल करेगी जनता : डिप्टी सीएम

342

रायबरेली। प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा रविवार को दिवंगत पीएम अटल बिहारी बाजपेई और गीतकार पद्मभूषण गोपालदास ‘नीरज’ की श्रद्धांजलि एवं काव्य संध्या को बतौर अतिथि संबोधित करते हुये यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहाकि अटल जी आज के भीष्म पितामह थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से महाभारत में भीष्म पितामह ने हस्तिनापुर में एक सुयोग्य राजा को सिंहासन पर बैठाने के बाद ही इच्छा मृत्यु प्राप्त की। ठीक उसी तरह अटल जी ने भी देश के सिंहासन पर नरेंद्र मोदी जैसे सुयोग्य व्यक्ति को बैठाने के बाद ही इच्छा मृत्यु ली।
उन्होंने कहा कि अटल जी केवल एक व्यक्ति नहीं महान अनुकरणीय व्यक्तित्व थे। उन्होंने कहा कि अटल जी को गीतकार नीरज को बहुत स्नेह करते हैं। उन्होंने नीरज को सुनने के लिये एकल काव्यपाठ कराया था। अटल एक महामानव थे। अटल और नीरज कभी मर नहीं सकते। ये आज भी जी रहे हैं, लोगों के दिलों, विचारों में, अपनी कविताओं में और अपने सद्कर्मों में। श्री शर्मा जहां एक ओर दिवंगत पीएम के साथ बिताए लम्हों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी, तो वहीं दूसरी ओर नवजोत सिंह सिद्धू के पाक जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहाकि शोक में डूबे देश को छोडक़र पाकिस्तान जाकर वहां गले लगने पर देश उनसे सवाल जरूर करेगा। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के रायबरेली पहुंचने पर पुलिस लाइन में एडीएम और पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने उनका स्वागत किया। वहां से निकल कर डिप्टी सीएम स्थानीय फिरोज गांधी ऑडिटोरियम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई और कवि नीरज की श्रद्धांजलि सभा मे शामिल होने पहुंचे। उन्होंने दोनों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन दोनों महापुरूषों जैसे लोग कभी मरा नहीं करते। इसके साथ ही उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

Previous articleहिन्दु संगठित न हुए तो बनेंगे गुलाम: अनिल
Next articleपुलिस के लिए चुनौती बनी हैं चोरी की घटनायें