सावधान अगर आप रोड पर निकल रहें तो हो जाए सावधान क्योंकि जिले में घूम रहा हैं खूंखार कातिल इससे बचना लोगों के लिए है नामुमकिन

472

अवारा जानवरों की वजह से लोगों की जान जोखिम में, पशुपालन विभाग मौज में।

रायबरेली। सूबे के मुखिया के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में पशुपालन विभाग को जिम्मेदार दी गयी है कि अवारा छुट्टा जानवरों को पकड़वाकर गौशालाओं में भेज दिया जाए।किन्तु जनपद में जिलाधिकारी नेहा शर्मा के लाख प्रयासों के बाद भी पशुपालन विभाग सक्रिय नही हो रहा है।इन अवारा जानवरों की वजह से किसानों की फसलें चौपट हो रही है।किसान रात रात खेतों की रखवाली कर रहे है।कई किसान अब इनका शिकार हो चुके है।किसी ने जान गवां दी तो कोई अपंग हो गया।

ताज़ा मामला आज गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के बथुआ खास का है,जहां अवारा जानवरो ने आज एक किसान को अधमरा कर दिया।उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यदि आप यकीन नही करते है तो खुद देखिए,क्योंकि आपका विभाग या घर शहर में है।रात के अंधेरे में लगभग 11 बजे निकलिए और शहर के एक छोर से दूसरे छोर निकल जाइए,देखिए सड़को पर सैकड़ो अवारा जानवर खड़े व बैठे मिलेंगे।नजर हटी दुर्घटना घटी।।आप अपने को अस्पताल के बेड पर पाएंगे।।

आखिर यह लापरवाही क्यों?

अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट

Previous articleइस रेलवे स्टेशन पर लगने लगा है भूतों का डेरा, यहाँ यात्री कम भूत ज्यादा दिखाई पड़ते है रेलवे स्टेशन पर
Next articleअनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार तीन लोगों को पहुँचाया अस्पताल