पारदर्शिता से हो शिकायतों का निस्तारण: जिलाधिकारी

204

रायबरेली। तहसील समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निष्पक्षता पूर्वक निस्तारण अधिकारी सुनिश्चित करें। जिस शिकायत का निस्तारण किया जाए उसकी सूचना शिकायतकर्ता को अवश्य उपलब्ध कराई जाए। प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय बद्ध तरीके से किया जाए। जन समस्याओं के निस्तारण में की गई किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगीं उक्त बातें जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने ऊंचाहार तहसील में आयोजित तहसील समाधान दिवस में कहीं। श्री खत्री ने इस दौरान भारी संख्या में आए फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि समस्या का निस्तारण यदि पारदर्शी तरीके से किया जाएगा तो दोबारा पीड़ित को नहीं आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि निस्तारण में की गई अधिकारियों की लापरवाही अक्षम्य होगी। पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने पुलिस को निर्देश दिए कि थाने पर आने वाले पीड़ितों की शिकायतें शत-प्रतिषत दर्ज की जाए और उनकी निष्पक्षता से विवेचना हो। एसपी ने कहा कि थाने पर आने वाले सभी फरियादियों से मधुर व्यवहार किया जाए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Previous articleहमारे संघर्षों के साथी हैं सलोन विधान सभा के लोग: मनोज पांडेय
Next articleकोलकाता में पुल गिरा, एक की मौत, पीएम मोदी बोले..