पीएम ने ट्वीट करके कहा, थैंक यू इंडिया! हमारे गठबंधन में रखा गया विश्वास कायम है और हमें लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और भी अधिक मेहनत करने की शक्ति देता है.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में बीजेपी के शानदार जीत की तरफ बढ़ने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है. इसके अलावा उन्होंने गठबंधन पर भरोसा जताने के लिए भी लोगों का शुक्रिया अदा किया है.
पीएम ने ट्वीट करके कहा, थैंक यू इंडिया! हमारे गठबंधन में रखा गया विश्वास कायम है और हमें लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और भी अधिक मेहनत करने की शक्ति देता है. मैं हर बीजेपी कार्यकर्ता के दृढ़ निश्चय, दृढ़ता और कड़ी मेहनत के लिए सलाम करता हूं. वे हमारे विकास के एजेंडे को विस्तार से घर-घर लेकर गए.
Thank you India! The faith placed in our alliance is humbling and gives us strength to work even harder to fulfil people's aspirations.
I salute every BJP Karyakarta for their determination, perseverance & hardwork. They went home to home, elaborating on our development agenda.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2019
मोदी ने पटनायक को दी ओडिशा में अच्छे प्रदर्शन की बधाईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को राज्य विधानसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन की बधाई दी है. पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल देश भर में चल रही मोदी लहर के बाद भी राज्य की 146 विधानसभा सीटों में से 112 सीटों पर आगे चल रही है. पटनायक लगातार पांचवीं बार सरकार बनाने की ओर बढ़ रहे हैं. पटनायक बिजेपुर और हिंजीली दोनों सीटों से आगे चल रहे हैं.