रायबरेली। कर्मचारी, शिक्षक एवं अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच द्वारा विकास भवन में एक दिवसीय धरना-प्रदर्षन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से भेजा गया। मंच ने सीएम से पुरानी पेंषन पर सार्थक निर्णय लेने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश के कर्मचारियों, शिक्षकों, अधिकारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर चलाये जा रहे चरणबद्ध आंदोलन एवं कार्य बहिष्कार से लखनऊ में विशाल रैली के माध्यम से सरकार का ध्यानाकर्षण कराते हुए अप्रैल 2005 के बाद राजकीय सेवा में आये कर्मचारियों के लिए पुरान सुनिष्चित पेंशन योजना की बहाली की मांग की गई थी। इस सम्बन्ध में उप मुख्यमंत्री दिनेष शर्मा और प्रमुख सचिव कार्मिक के साथ मंच के पदाधिकारियों की बैठक भी हुई थी। दो माह में कई बार वार्ताएं हुई लेकिन कोई सार्थक परिणाम नहीं आ सके। इसीलिए मंच ने इस पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की है कि नयी पेंशन व्यवस्था के स्थान पर पुरानी पेंशन व्यवस्था प्रदान करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित करें ताकि 6 फरवरी से प्रस्तावित हड़ताल की स्थिति बचा जा सके। इस मौके पर संयोजक प्रमोद अवस्थी, अध्यक्ष दिनेष बहादुर सिंह, संरक्षक बीएन यादव, श्रीकांत अवस्थी, रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव, राजेष शुक्ला सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।