पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने आईटीबीपी जवानों के साथ निकाला फ्लैग मार्च

91

रायबरेली-रायबरेली में आगामी विधानसभा चुनाव के द्रष्टिगत पुलिस-प्रशासन अब अलर्ट नजर आ है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आइटीबीपी व पुलिस ने नगर में फ्लैगमार्च कर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अति संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले इलाकों में लोगों से बातचीत की और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।इससे पूर्व कोतवाली परिसर में एक गोष्टी का भी आयोजन हुआ, जिसमें शामिल क्षेत्राधिकारी वंदना सिंह ने सभी पुलिस कर्मियों से चौबीसों घंटे नगर के चौराहों पर मुस्तैद रहने का आदेश दिया। उन्होंने कहा आगामी विधानसभा चुनावों में पैनी नजर बनाएं रखें तथा क्षेत्र में किसी भी प्रकार का उपद्रव न होने पाए। इसके बाद क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक राघवन सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिसबल ने शहर भर में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च की शुरुआत सदर कोतवाली क्षेत्र से होते हुए मुख्य चौराहे से होते हुए अस्पताल चौराहे से डिग्री कॉलेज से घूमते हुए घण्टाघर पहुंचा। वहां से नगर के मोहल्ला कहारो अड्डा, बस स्टॉप,सब्ज़ी मंडी ,तीलियां कोट सहित विभिन्न मोहल्लों से घूमता हुआ वापस कोतवाली आकर संम्पन हुआ। मार्च के दौरान क्षेत्राधिकारी ने लाउडस्पीकर के माध्यम से आम जनमानस को सचेत किया कि एक दूसरे के साथ मिलझुल कर रहें और आशांति फ़ैलाने वाले लोगों की तुरंत सूचना पुलिस को दें। मकानों के सामने बोतल, ईट या पत्थर न रखें, अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है। मार्च में आईटीबीपी, पीएसी के अलावा स्थानीय थानों की पुलिस फ़ोर्स के जवान मौजूद रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleभारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की हटाई गई होर्डिंग को पत्रकारों के विरोध के बाद पुलिस ने पुनः लगवाया
Next articleमाइनर कटने के चार दिन बाद भी नही सही कराई गई पटरी,जिम्मेदार अधिकारी सो रहे कुम्भकरणी नींद