पुलिस की ढिलाई से हो गया खूनी संघर्ष, दर्जनों गंभीर रूप से घायल

441
  • मामले में कोई सुनवाई नहीं कर रही थी स्थानीय पुलिस, चल गए कुल्हाड़ी, गड़ास और लाठी-डण्डे

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने मिल एरिया थानाध्यक्ष जेपी यादव का भले ही तबादला कर दिया हो लेकिन जाते-जाते तमाम ऐसे सवाल निवर्तमान थानाध्यक्ष छोड़ गए हैं जिन्हें हल करने में मौजूदा थानेदार और मातहतों को पसीने छूट रहे हैं। मिले काफी दिनों से दो पक्षों के मध्य सुलग रही रंजिश की चिंगारी स्थानी पुलिस की ढिलाई के चलते ही शनिवार को इस कदर भड़की की दर्जनों लोग लहूलुहान हो गए। तू-तू, मैं-मैं और गाली-गलौज के बीच चल रही तनातनी आखिरकार खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। विवाद में पुलिस द्वारा कोई सख्त कार्रवाई न किए जाने से मनबढ़ एक पक्ष के दबंग लोगों ने दूसरे पक्ष पर कुल्हाड़ी, गड़ासा और लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए। खूनी संघर्ष की जानकारी होते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छराहरा राही में यादव बिरादरी व दलितों की पासी बिरादरी में बीते कई दिनों से आपसी मतभेद और रंजिश चल रही थी। कई बार स्थानीय पुलिस से मदद की गुहार लगाई गई। अपने ढ़र्रे से पुलिस कहां बाज आने वाली थी। निवर्तमान थाना अध्यक्ष जेपी यादव ने भी मामले में कोई खास रुचि नहीं दिखाई। क्योंकि साहब का कोई आदेश या निर्देश नहीं था इसलिए मातहत भी खामोश रहे। नतीजा गांव में दोनों पक्षों ने खून की होली खेल ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। यादव पक्ष से राजाराम यादव (50) पुत्र रामदास, राजेश यादव  (32 ) पुत्र विश्वनाथ यादव, अखिलेश पांडे (30) पुत्र सुमन पांडे, आजाद यादव (25) पुत्र राजाराम यादव, सुनील यादव (32) पुत्र श्रीराम, मनीष यादव (22) पुत्र सूरत पाल, भानु प्रताप यादव (35) पुत्र राम दुलारे निवासीगण छराहरा तथा दूसरे पक्ष यानी दलित बिरादरी से रामचंदर पासी (30) पुत्र श्रीराम पासी,  कमलेश पासी (35) पुत्र श्रीराम पासी, राजेंद्र (30) पुत्र महादेव, अरविंद (25) पुत्र महादेव, राजवती (40) पत्नी शत्रोहन, लक्ष्मी (16) पुत्री धर्मेंद्र, चंदर (33) पुत्र गौरी शंकर, संतोष (24)पुत्र परीदीन रिंकू (24) पुत्र सहदेव सुनीत (18) पुत्र परीदीन, राधा (32) पत्नी रमेश, गीता (35) पत्नी सहदेव सभी निवासीगण छराहरा घायल हुए है। मामले में पुलिस का कहना है कि घायलों को उपचार हेतु भर्ती कराया गया है कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट : अनुज मौर्य 
Previous articleआतंक के खिलाफ प्रदर्शन कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Next article…और जब झंडे को पाकिस्तानी बताकर युवकों ने जाम कर दिया हाईवे