पुलिस परिक्षा में नाम न आने से 25 वर्षीय बीटीसी के छात्र ने लगाई फांसी

790

रायबरेली। मन में भरी कुंठा के चलते एक 25 वर्षीय बीटीसी के छात्र ने फांसी लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली, कहते हैं कब अपनो की बात लग जाए व अपनो की कामयाबी जब खुद को रास न आये तो इंसान जिंदगी से हारकर अपने को मौत के हावाले कर देता है। ऐसा ही मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के प्रगतिपुरम कालोनी का है जहाँ मृतक ने घटना को अंजाम देने से पहले अपने पीछे एक कागज के टुकड़े में लिख दी अपनी व्यथा सुसाइड नोट में सिर्फ एक ही लाइन लिखकर फांसी के फंदे पर झूल गया 25 वर्षीय आशीष सोनकर ,मरते वक्त आशीष ने लिखा की

यहाँ के साथ रहने वाले को परेशान न किया जाए इसमे किसी का कुछ लेना देना नही है ।

धन्यवाद,

आशीष कुमार सोनकर

बताते चलें कि मृतक आशीष कुमार उम्र 25 पुत्र राजबहादुर सोनकर मूल निवासी चांदपुर लोक थाना डलमऊ का रहने वाला है जो मिल एरिया थाना के प्रगतिपुराम एल पी एस स्कूल के सामने राम मोहन मौर्य पुत्र आशाराम मौर्य के यहाँ 2000 रुपये के कमरे में किराये पर रहकर अपनी पढ़ाई लिखाई करता था।मृतक आशीष कुमार बछरावां के पास बने बीटीसी कालेज में तैयारी कर रहा था इसी बीच उसने हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा दी भी थी। जब दो दिन पहले एक्जाम का रिजल्ट आया तो उसमे उसके बुआ के लड़का पास हो गया और इसका कही नाम नही आया जिससे वह बहुत परेशान व कुंठित हो गया। था और मन भरी कुंठा लिए 2 दिन बाद अपने मौत के हवाले कर दिया आज दिनाँक 23 फरवरी 2019 की सुबह जब आशीष बाहर काफी देर नही निकला तो बगल के कमरे में रह रहे दूसरे लड़के ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला फिर उसने दरवाजे को धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया और अपने साथी को फांसी के फंदे पर झूलते देख उसके दोस्त के होश उड़ गए उसने पहले मकान मालिक को फोन किया और तुरंत बाद डायल 100 को भी सूचना दी गई और मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए फोरेंसिक जांच टीम को बुलाया गया आई जांच टीम ने शव को उतारकर पड़ताल करी वा जरूरी चीजें इकट्ठा की, वही पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक आशीष कुमार के साथ उसका रुम पार्टनर भी रहता है।जो कही 22 फरवरी को शादी में गया था ,फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous article…और जब “अपनों” से बिछड़ी महिला को मिल गया परिवार, भर आईं सबकी आंखें
Next articleनिर्माण में हो रही बंदरबांट मानकों को ताक पर रखकर किया जा रहा सड़क का निर्माण